Website Media & News Channel

डीएम अनुज कुमार झा का बयान लग सकता है नाइट कर्फ्यू।

0

Nmt News विजय कु यादव / उत्तर प्रदेश अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा का बयान रामनवमी मेले में बाहरी श्रद्धालु नही आये अयोध्या संतो की अपील पर घरों में ही रहकर करे पूजा अर्चना।अयोध्या के धार्मिक स्थलों पर नही होने दिया जाएगा श्रद्धालुओं की भीड़। 5 से ज्यादा श्रद्धालु धार्मिक स्थलों पर नही राह सकते।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संतो के साथ वीसी कर लिया निर्णय। बाहरी लोगों का राम नवमी के दौरान प्रवेश पर रोक।जरूरत पड़ी तो सीमाएं भी हो सकती शील।जो आएंगे उनका कोविड टेस्ट होगा।निगेटिव होने पर ही मिलेगा प्रवेश।राम नवमी मेले पर भीड़ की रोक।साधु संत मंदिरों में मनाए रामलला का जन्मोत्सव।नाइट कर्फ्यू पर चल रहा विचार। सावधान। खुद को करें सुरक्षित बिना जरूरत घर से ना निकले। कभी भी लगता है नाइट कर्फ्यू अयोध्या में कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड। सबसे4 अधिक आज जनपद में आए कोरोना के 173 नए केस। 23 हुए ठीक। एक्टिव कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 708 जिलाधिकारी कभी भी लगा सकते है नाईट कर्फ्यू ।घर में रहे सुरक्षित रहे घर से बाहर न निकले घर से बाहर निकले मास्क जरूर लगा कर निकले बहुत जरूरी हो तभी निकले घर अन्यथा न निकले घर से रामनगरी अयोध्या में भयंकर रूप ले रहा है कोरोना। जिला प्रशासन ने जारी किया है हेल्थ बुलेटिन।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या शैलेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारीगणों द्वारा पंचायत चुनाव के दृष्टिगत अपने अपने क्षेत्र में किया जा रहा है पैदल भ्रमण व आमजन से मीटिंग संक्रमण से बचाव के प्रति भी कर रहे हैं जागरूक। पंचायत चुनाव को शान्ति व सौहार्दपूर्ण रुप से सकुशल सम्पन्न कराने व शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत एसएसपी,अयोध्या के निर्देशन में अयोध्या पुलिस व अर्धसैनिक बलों के साथ प्रत्येक थाना क्षेत्र में पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया जा रहा व आमजन के साथ मीटिंग कर पंचायत चुनाव से संबंधित चुनाव आयोग द्वारा दिए गए आदेशों निर्देशो को प्रत्याशी व क्षेत्रवासियो आम नागरिकों को अवगत कराया गया व निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु लोभ लालच से दूर रहकर शान्ति पूर्वक चुनाव सम्पन्न कराने हेतु अपील की गई। साथ ही आमजन को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखने हेतु लगातार जागरुक किया जा रहा, इस दौरान लोगों से कोविड प्रोटोकाल का पालन करने व लोगो से एक साथ इकठ्ठा न होकर सोशल डिस्टेसिगं में रहने की अपील की गयी,  दुकानदारों व आमजन से बात कर मास्क लगाकर व सैनिटाइजर का प्रयोग कर दुकान पर बैठने हेतु बताया गया।कोविड -19 नियमों का पालन कराने व ग्राम पंचायत चुनाव के दृष्टिगत कोतवाली अयोध्या से मोटरसाइकिल रैली निकाली गई जो थाना से टेढ़ी बाजार से डाकखाना से तुलसी उद्यान से रामघाट से बूथ न0- 4 से दर्शन नगर से रामपुर हलवारा से गांवों का भ्रमण करते हुए वापस कोतवाली अयोध्या पहुँची कोविड 19 से बचाव व निष्पक्ष चुनाव की अपील किया गया। जनपद में कोरोना का भयानक रूप ले रहा है  नाइट कर्फ्यू की तरफ की तरफ बढ़ गया जिला प्रशासन ने जो बुलिटिन जारी किया है उसे माने तो कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर हुई 558 से अधिक हो गयी है हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के भाउपुर गांव मे लगातार तीन दिन से कोरोना की जांच की जा रही है गांव की जाच मे अभी तक दो दर्जन से अधिक कोरोना पांजिटिव मामला सामने आया है गांव में आज फिर आठ कोरोना पॉजिटिव आए है 102 ग्रामीणों की जांच आज हुई । जहां पर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव है गांव को सील किया जा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.