Website Media & News Channel

गांव के पास जमा हो रहा नगर पंचायत के शौच का गंदा पानी.?

0

पवन उपाध्याय/ मिर्जापुर के कछवा क्षेत्र के बजहा गांव के किसानों के सैकड़ों  बीघा खेत की जमीन कछवा नगर पंचायत के शौच का गंदा पानी एकत्रित होने से कई विमारियों का खतरा वहा के लोगों पर मडरा रहा हैं। जिससे किसानों को परेशानीयों का सामना करना पढ रहा हैं। एक तरफ माननीय मुख्यमंत्री  की कई ड्रीम प्रोजेक्ट मीरजापुर में चल रही है। उसे वे अंतरराष्ट्रीय पटल पर ले जाने की पूरजोर कोशिश कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ  ग्रामीण इलाकों में जलभराव से लोग परेशान हैं। पानी का निकास नहीं होने से बजहा गांव के पास नाले का गंदा पानी जमा हो रहा है। इससे ग्रामीणों को आने जाने के साथ ही किसानों को खेतों में भी जाने में परेशानी हो रही है। कई तरह की संक्रमण वाली बीमारी फैलने की आशंका ग्रामीणों को सता रही है। क्योंकि, किसानों को नाले के गंदे पानी से होकर जाना पड़ता है। गंदा पानी की निकासी नहीं होने से बजहा गांव का हाल बेहाल है। जब की मझवा विधायक शुचिश्मिता मौर्य ने दो बार विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाया था।  तो गांव को देखने जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्ष्कार व आयुक्त विध्यांचल मंडल योगेश्वर नाथ मिश्रा ने दौडा कर गांव का हाल जाना। इसके बाद भीर वह ढ़ठे बस्ते में पड़ गया। अब बरसात होना सुरु हुआ तो किसानों का पुरा खेत नगर के गंदे पानी से भर गया। गांव के सैकड़ों लोग इन दिनों गंदे पानी की दुर्गंध के साथ जीने को विवश हैं। नगर पंचायत से निलकने वाली शौच का गंदा पानी गांव के पास जमा हो रहा हैँ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.