इसे आस्था कहें या अंधविश्वास” गर्म दूध से स्नान कर बाबा करता है लोगो कि भविष्यवाणी।
Nmt News, पवन उपाध्याय / उत्तर प्रदेश मिर्ज़ापुर में कछवा नगर पंचायत के डीह बाबा पूजा के दिन डीह बाबा का पूजा होती है, बल्कि पुरानी परम्पराओं के अनुसार यहां गर्म दूध से स्नान होता है। मान्यता के अनुसार पुजारी और यजमान द्वारा खौलते दूध से स्नान करने पर ही लोगों का कल्याण होता है । रअसल कछवा डीह बाबा के पूजा के दिन शेषनाथ यादव के आवास पर सभी यदुवंश इक्कट्ठे होते हैं और फिर मिल्की पुर वाराणसी के राम अवध देवी सेवकीया द्वारा आग प्रज्वलित कर सात ताई “मटका,, 120 लीटर गरम दूध और 16 लीटर देशी घी को खौलाया जाता है। मंत्रोचार के साथ इस दूध को तब तक खौलाया जाता है, जब तक कि मंत्र पूरा नहीं हो जाता है। उसके बाद इस खौलते दूध से देवी पुजारी राम अवध को स्नान कराया जाता है। इसके बाद देवी सेवकिया उन लोगों को आशीर्वाद देता है जो यह मानते हैं कि यह पूर्ण होगा। देवी सेवकिया का यह दृश्य देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग नगर पंचायत कछवा के डीह बाबा मंदिर पर इकट्ठा हुए थे जिनकी आस्था है कि सेवकिया पर देवी मां का विशेष कृपा है जिससे इनके शरीर पर खौलता हुआ घी और दूध स्नान करने पर शरीर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता,जैसे ठंडे पानी से स्नान कर रहे हो। इसे अंधविश्वास कहें या आस्था।