Website Media & News Channel

मंगलवार को फिल्म निर्देशक उमेश पवार का निधन।

0

परमेश्वर सिंह /  महाराष्ट्र के ठाणे नवी मुंबई फिल्म निर्माता निर्देशक, नाट्यकार फोटो जर्नलिस्ट व वरिष्ठ समाज सेवक उमेश शांताराम पवार ५० ने कोरोना से अंतिम लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार २९ जून को दुनिया को अलविदा कह दिया। अपने पीछे श्री पवार पत्नी के अलावा एक पुत्र भी दुनिया से छोड़ गए है। बताया जा रहा हैं कि कोरोना से जूझ रहे श्री पवार पिछले २९ दिनों से डी.वाय.पाटिल अस्पताल में भर्ती थे। उनके इस अचानक निधन से फिल्म तथा पत्रकार जगत में शोक की लहर फैल गई है। फोटो जर्नलिस्ट के रूप मे अपना केरियर शुरू करने वाले स्वर्गीय पवार ने रंगमंच व फिल्म जगत में भी हटकर काम करने में एक अलग मुकाम हासिल किया। जिसके लिए वे कई पुरस्कारों से भी नवाजे गए थे । जरूरतमंदों की सेवा के लिए उन्होंने दानपारमिता वीना फाउंडेशन नामक सामाजिक संस्था का गठन किया था। जिसके बैनर तले कई सामाजिक कार्य को उन्होंने अंजाम दिया। पवार का अंतिम संस्कार सानपाडा के शमशान भूमि में किया गया। जहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए फिल्म अभिनेता डॉ सिद्धेश लवंगारे,आंनद माने, परेश मोरे, प्रमोद गावकर, भक्ति प्रधान,के अलावा कई रंगकर्मी , पत्रकार व परिवार जन मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.