Website Media & News Channel

मवेशी से मोटरसाइकिल सवार कास्टेबल भीड़ा हुयी मौत।

0

पवन उपाध्याय-संवाददाता /  UP मिर्जापुर में कछवा हाईवे और नगर में इधर-उधर टहल रहे बेसहारा मवेशी अब खतरा बन गए है। सोमवार की रात घोसिया बाजार भदोही स्थित ओवरब्रिज पर मवेशी से टकराकर बाइक सवार एक सिपाही की मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रात में ही परिवार के लोग कोतवाली पहुंच गए थे। मीरजापुर जनपद के कछवां क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी सुनील कुमार 27 पुत्र हरगेन बिद वर्ष 2016 बैच का सिपाही थे। उनकी तैनाती गाजीपुर थाने में कि गईं थी। वह गोपीगंज स्थित अपने मामा के यहां आयोजित जन्मदिन की पार्टी में शामिल होने के लिए गये हुऐ थे। जन्मदिन समारोह में शामिल होने के बाद रात को ही बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही घोसिया स्थित ओवरब्रिज पर पहुंचे। पुल पर खड़े मवेशी को देख बाइक अनियंत्रित होकर जोरदार टक्कर मार दी। वह गिर गए आनन-फानन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गय जहां चिकत्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उसका अंतिम संस्कार भटौली पक्का पुल स्थित गंगा घाट पर किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.