Website Media & News Channel

ग्राम पंचायत की सरकारी आरक्षित जमीन चारागाह की जमीन पर खनन माफियो ने डाला डांका।

0

विजय कु0 यादव / उत्तर प्रदेश अयोध्या मामला जनपद अयोध्या के तहसील वीकापुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत जोहन से जुडा है वीती पांच अगस्त की रात अबैध खनन माफियाओं ने ग्राम पंचायत की आरक्षित जामीन चारागाह गाटा संख्या 2781 जो गौशाला के लिए प्रस्तावित है जो पुलिस चौकी मोतीगंज से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर है वीती पांच अगस्त की रात्री मे जे0सी0वी0 के द्वारा खोदाई करके लगभग 500 सौ ट्राली मिट्टी निकाल ले जाया गया इस मामले को लेकर ग्राम पंचायत जोहन प्रधान जोखू यादव,व समाज सेवी बाबू राम पान्डेय के द्वारा लिखित सिकायत पुलिस चौकी मोतीगंज,भूतत्व एंव खनिज विभाग को सिकायत किया गया है बाबू राम पान्डेय ने बताया कि उपरोक्त मामले की जानकारी पाकर पुलिस के द्वारा दौडाकर पकडने की कोशिस की गयी लेकिन जे0सी0वी0 की स्पीड इतनी तेज थी कि पुलिस दौडाकर पकडने मे नाकाम रही जिस पर सवालिया निशान लग रहा है। लोगो के द्वारा यह भी बताया गया की क्षेत्र मे लगातार कई माह से कई जे0सी0वी0 के द्वारा खनन का कार्य किया जा रहा है वह भी दबंगयी से खनन मामले को लेकर संबन्धित लेखपाल फूल चन्द्र यादव के द्वारा स्थलिए निरक्षण किया गया उन्होने बताया कि सरकारी जमीन पर अबैध खनन हुवा है उस पर कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट एस0डी0एम0 वीकापुर को दी जा रही है।

पुलिस चौकी के नाक के नींचे रात भर गरजती रही जे0 सी0 वी0 फिर भी मौन रहा प्रशासन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.