Website Media & News Channel

सांसद लल्लू सिंह के प्रयास से चार बड़ी परियोजनाओं के लिए धन अवमुक्त।

0

विजय कु0 यादव/ उत्तर प्रदेश अयोध्या जनपद में अम्बेडकरनगर बाईपास को लेकर उत्तर प्रदेश में सरकार बनने के बाद से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष सांसद लल्लू सिंह इस प्रकरण के सवाल को हमेशा उठाते रहे है। सांसद लल्लू सिंह के प्रयासों के परिणाम स्वरुप 2020 में सरकार ने इसके लिए अपनी सहमति प्रदान की थी। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि 13287.33 लाख से बनने वाले अयोध्या बिल्हरघाट मार्ग के चौड़ीकरण एवं सृढ्ढीकरण के लिए 3322.00 लाख की धनराशि अवमुक्त हो गयी है। इसके साथ में 11496.53 लाख से बनने वाले 5.50 किमी अयोध्या अम्बेडकरनगर में गोसाईगंज बाईपास के लिए 2500 लाख की धनराशि अवमुक्त। इसी मार्ग में मया बाजार फोर लेन बाईपास लम्बाई तीन किमी में 6070.96 लाख की लागत के सापेक्ष 1500 लाख की धनराशि अवमुक्त हो गयी है। इसके साथ में अम्बेडकरनगर में अम्बेडकर नगर बाईपास के 12.30 किमी निर्माण कार्य में 25158.59 लाख के सापेक्ष 2500 लाख की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि बेहतर आवागमन की सुविधा होने से न सिर्फ लोगो की सुविधाएं बढ़ती है बल्कि रोजगार के नये अवसर भी सृजित होते है। बाजारों के व्यापारियों की दिक्कतों को देखते हुए बाईपास निर्माण की मांग की गयी। बाईपास बनने से बेहतर आवागमन की सुविधा भी हो जायेगी तथा मया बाजार व गोशाईगंज के व्यापारी भी विस्थापित होने से बच जायेगें इससे इनका अस्तित्व भी बना रहेगा। इस बाईपास के निर्माण हो जाने से अयोध्या व अम्बेकरनगर में आवागमन की सुविधा काफी बेहतर हो जायेगी। सांसद लल्लू सिंह ने इन परियोजनाओं के लिए धन अवमुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या को अयोध्या की जनता की तरफ से आभार व्यक्त किया है। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को योजनाओं की श्रंखलाएं प्रदान की है। अयोध्या एक नये व विकसित स्वरुप में दुनिया के समक्ष स्थापित हो रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.