व्यापारियों संग बैठक में बोले थाना प्रभारी नगर में व्यवस्था बनाए रखने में करें सहयोग।
Nmt News,पवन उपाध्याय / उत्तर प्रदेश मिर्जापुर के कछवा थाना परिषद में सोमवार को थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने कछवा व्यापार मंडल से जुड़े और व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में थाना प्रभारी ने व्यापारियों के साथ नगर की विभिन्न समस्याओं व सुरक्षा व्यवस्था व अन्य मुद्दों पर बातचीत की। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाजारों में ट्रैफिक व्यवस्था और कानून व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें। दुकानों के आगे निर्धारित सीमा से अधिक सामान न रखें। बाजारों में जाम की स्थिति न बनने दें। पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा व सहयोग के लिए हैं। असामाजिक तत्वों व नशा बेचने इत्यादि का अवैध धंधा करने वालों के बारे में भी पुलिस को सूचना दें। बैठक में रात के समय में दुकानों की सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की गई। थाना प्रभारी ने बताया कि शहर के मुख्य चौकों पर चेयरमैन पनधारी कुमार यादव द्वारा जल्द सीसी कैमरे की ब्यवस्था कर रहे है। व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री अजय उपाध्याय ने कहा कि पुलिस प्रशासन को जब-जब सहयोग की जरूरत पड़ी है। व्यापार मंडल ने सहयोग दिया है। थाना प्रभारी के साथ बैठक के दौरान अनेक मुद्दों पर चर्चा हुई है। जिसमें समस्या के शीघ्र समाधान का विश्वास मिला है। इस मौके पर व्यापार मंडल के कछवा अध्यक्ष आनंद गुप्ता,अजय सेठ,लक्ष्मी कांत गुप्ता, राम कुमार,अविशेक गुप्ता, प्रवीण,सीतल गुप्ता, श्रीप्रकाश गुप्ता, अरबींद सेठ,मनीष आदि मौजूद रहें।