Website Media & News Channel

एकलौते पुत्र की बाईक दुर्घटना में मौत।

0

पवन उपाध्याय/ उत्तर प्रदेश मिर्जापुर कछवा क्षेत्र के जलालपुर के पास दो बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सिखण निवासी सुधांशु पुत्र मुकेश कुमार 20 वर्ष घर का गैस खत्म हो गया था उसे लेने के लिए कछवा बाजार गया गैस लेकर वापस लौट रहा था जैसे ही जलालपुर के पास पहुंचा ही था कि चुनार की तरफ से एक तेज रफ्तार से बाइक सवार ने जोर दार टक्कर मार दिया। जिसकी वजह से सुधांशु का जगह पर है मौत हो गया। बता दूं कि मृतक सुधांंशु ने गाड़ी चलाते वक्त हेल्मेट नहीं पहना था जिससें उसके सीर के परखच्चे उठ गए और वह मौके पर ही दम तोड दिया। दुसरे बाईक सवार लडके को हल्की चोट लगा जिसे लोगों ने हास्पिटल भेज दिया। मृतक के पिता मुकेश कबाडी का काम करते है। मृतक सुधांशु को दो बडी बहन है जो अपने भाई को राखी बाधने के लिए इंतजार कर रही थी। सुबह छोटी बहन जब राखी बांधने के लिये इकलौते भाई को फोन किया तो मृतक सुधांशु ने कहा कुछ देर में आ रहें हैं। कुछ देर बाद फोन पर ही किसी ने सुचना दिया कि अपके भाई की मौत हो गई है। मौत की खबर सुनते ही दोनों बहन बेहोश हो गई और मां का तो संतुलन बिगड़ गया। मौके पर मा और बहने शव देखकर मूर्छित होकर शव के पास ही गिर गई। मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.