चोरी का सामान बरामद होने के बाद भी पुलिस नहीं की चोर को गिरफ्तार।
न्याय के लिए दर-दर भटक रही विधवा बुजुर्ग महिला का आरोप पुलिस कर रही चोरो का बचाव।
विजय कुमार यादव / अयोध्या जनपद सुलतानपुर के थाना धनपतगंज अंतर्गत ग्राम सभा पीपर गांव से जुड़ा हुआ है जहां की निवासिनी गीता सिंह पत्नी स्वर्गीय मानसिंह उम्र लगभग 60 वर्ष जो अपनी दो पुत्री व बहू के साथ घर में लेटी हुई थी दिनांक 21/8/22 अगस्त की रात लगभग 2:00 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घर के पीछे से दीवाल फांद कर घर में घुसकर घर के अंदर व किचन में रखे चावल,तेल,दाल घी,व अन्य घरेलू सामान थरमस,चांदी का पायल समेत बीसों हजार का सामान घर के पीछे दीवार फांद कर पार कर लिया गया सुबह जब 4:00 बजे देखा तो उपरोक्त मामले की जानकारी हुई आनन-फानन में पीड़िता ने थाना धनपतगंज मे 23 अगस्त को लिखित तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की तहरीर के आधार पर पुलिस प्रशासन ने अज्ञात में धारा 380,457 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया चोरी के दूसरे दिन शक के आधार पर गीता सिंह के द्वारा घर के पीछे देवस्थान मजगीर शाह के बगल गांव के ही राम सिंह के द्वारा एक कमरा बनाकर रह रहे है जब उस कमरे को खुलवा कर देखा गया तो कमरे के अंदर रख्खे ड्रम में हमारा चोरी का कई सामान बरामद हुआ पीड़िता का कहना है कि यह कार्य राम सिंह के द्वारा नहीं किया गया है उनका पुत्र शिवम सिंह के द्वारा यह कार्य किया गया है घर के अंदर से जिस कदर सारे सामान उठाकर के दिवाल फांदकर पार किया गया है यह काम अकेले एक व्यक्ति का नहीं है इसमें और लोग भी शामिल हैं जिसका खुलासा शिवम सिंह के गिरफ्तारी के बाद हो सकती है इस मामले की जानकारी पीड़िता ने थाना धनपतगंज को दी जिस पर पीड़िता का आरोप है कि थाना धनपतगंज के द्वारा शिवम सिंह की गिरफ्तारी के बजाय उसके बचाव में लगी हुई हैं। यदि उसकी गिरफ्तारी नहीं होती है तो उच्च अधिकारियों से कार्यवाही की मांग करूंगी पीड़िता का कहना है कि यदि मेरे घर परिवार में किसी भी प्रकार का कोई भी अप्रिय घटना घटती है तो उसका जिम्मेदार शिवम सिंह पुत्र मानसिंह होंगे जो इस समय सुलतानपुर मे छिपा है।