Website Media & News Channel

एक लाख का इनामि दुर्दान्त अपराधी दीपक वर्मा उर्फ गुड्डू एसटीएफ मुठभेड़ में मारा गया।

0

परमेश्वर सिंह / उत्तर प्रदेश वाराणसी के चौबेपुर थाना क्षेत्र के बरियासनपुर गाँव के पास रिंग रोड पर आतंक का दूसरा नाम दीपक वर्मा उर्फ गुड्डू को पुलिस एनकाउंटर में मार दिया गया। एसटीएफ का आमना सामना लाखो के इनामी दीपक वर्मा के साथ हो गया। एसटीएफ के क्षेत्राधिकारी शैलेश सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ टीम के द्वारा दीपक वर्मा का पीछा किया जा रहा था। इस दरमियान रिंग रोड स्थित बरियासनपुर गाँव के निकट दीपक वर्मा के द्वारा पुलिस टीम पर शक होने कि संका को लेकर गोली चला दिया। जवाब में एसटीएफ ने भी जवाबी फायरिंग किया। इस फायरिंग में खुद को आतंक का सरगना समझने वाला दुर्दांत अपराधी दीपक वर्मा ढेर हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मौके पर असलहे भी बरामद हुवे है। बारिश के दरमियान पुलिस से हुई मुठभेड़ में गोलियों की आवाज़े सुनकर स्थानिक ग्रामीणो ने अपने अपने घरो से बाहर निकल कर देखे तो एसटीएफ के द्वारा कुख्यात अपराधी दीपक वर्मा को मार गिराया गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.