Website Media & News Channel

पॉक्सो अपराध में अजीब मोड़, लड़की की मां को कोई शिकायत नहीं

0

परमेश्वर सिंह / नवी मुंबई में 5 अगस्त को ठाणे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने सीवुड में सेंट बेथेल चर्च पर छापा मारा और 45 बच्चों को मुक्त कराने की बात कही गयी थी। वहां उन्होंने एनआरआई पुलिस से बच्चों की काउंसलिंग के दौरान मिली जानकारी के आधार पर मामला दर्ज करने का अनुरोध किया. उसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर चर्च के फादर को गिरफ्तार कर लिया जो अभी भी जेल में है. करीब 15 दिनों के बाद चर्च प्रतिनिधियों के साथ एक महिला प्रेस के सामने आयी  और कहा कि उस पर पोस्को के तहत मामला दर्ज किया गया है उसमें उसकी बेटी भी है महिला ने बताया कि उसकी बेटी के साथ कुछ भी नहीं हुआ है फादर पर झूठा आरोप लगाया गया है । महिला ने कहा कि यदि चर्च ने कोई गलत कार्य किया हो तभी उस पर कानूनी कार्यवाई की जानी चाहिए । उल्लेखनीय है कि चर्च के फादर पर लैंगिक शोषण का आरोप लगाया गया था जिसे महिला ने सिरे से खारिज कर दिया है और आरोपों को झूठा बताया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.