Website Media & News Channel

तुर्भे एमआईडीसी पुलिस थाने की गिरफ्त में पाँच कन्टेनर प्लास्टिक की गाड़ी, शिवम ट्रांसपोर्ट के मालिक द्वारा नंबर प्लेट की हेरा फेरी

0

परमेश्वर सिंह – एडिटर / नवी मुंबई: तुर्भे एमआईडीसी थाने की डिटेक्शन टीम ने ऐसे पाँच कंटेनर को पकड़ा है जो दो गाड़ियों में एक ही नंबर प्लेट लगाकर प्लास्टिक बनाने वाला दाना का व्यापार कर रहे थे। एनएमटी न्यूज़ के विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि यह सभी गाड़ियां एसएस कंपनी में चल रहे शिवम ट्रांसपोर्ट सर्विस का है। जो इस ट्रांसपोर्ट के मालिक शिवम संजय सिंह है, बताया जा रहा है कि ये सभी ट्रांसपोर्ट की गाड़ियां यार्ड से 4 बजके 45 मिनट पर निकलते वक्त पकड़ी गई है। बिश्वाशनीय सूत्रों का कहना है कि सभी गाड़ियों के कंटेनर में 3 करोड़ का प्लास्टिक बनाने वाला दाना है. तुर्भे एमआईडीसी पुलिस थाने के कर्मचारियों द्वारा पकड़ी गई सभी प्लास्टिक वाली कंटेनर गाड़ियों के ड्राइवर अपनी अपनी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए हैं, फिलहाल शिवम ट्रांसपोर्ट के मैनेजर रूपेश को तुर्भे एमआईडीसी पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। अब देखना यह है कि तुर्भे एमआईडीसी पुलिस थाने के वरिष्ठ अधिकारी इन सभी पकड़ी गई प्लास्टिक वालें दाना के कंटेनर गाड़ियों व ट्रांसपोर्ट के मालिक पर कौन सी कार्रवाई करते हैं, क्या उपरोक्त कार्रवाई का नवी मुंबई जोन वन के पुलिस उपायुक्त द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से क्या जानकारी दिया जायेगा, यह बहुत बड़ा सवाल है..? शिवम ट्रांसपोर्ट सर्विस से एनएमटी न्यूज़ के संवाददाता ने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.