Website Media & News Channel

स्वधर्म संग्राम शिविर द्वारा आशा शुक्ला सम्मानित

0

परमेश्वर सिंह, एडिटर / रायबरेली में 15 नवंबर 2022 को शिव समाज सेवा उत्थान समिति संस्था अध्यक्ष आशीष शुक्ला के नेतृत्व में स्वधर्म संग्रह शिविर का कार्यक्रम सम्राट नगर गोरा बाजार रायबरेली में किया गया जहां पर श्रीमती आशा शुक्ला को श्री राम जी की प्रति भेंट कर सम्मानित किया गया आज के धार्मिक कार्यक्रम में श्री रामचरितमानस की महिमा और संतों असंतों गुरु महिमा का वर्णन किया गया सनातन संस्कृति के प्रचार के लिए सम्राट नगर से काफी श्रद्धालु गण उपस्थित हुए जिनमें श्रीमती सीमा द्विवेदी अरविंद श्रीवास्तव जी पंकज शुक्ला और भी अनेक श्रद्धालु गण उपस्थित रहे सभी लोगों के समक्ष पापा को पापा ना कहकर पिताजी कहकर संबोधित किया जाए इस के संदर्भ में भी सभी लोगों को रामचरितमानस के माध्यम से चौपाइयों का उदाहरण देकर समझाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.