Website Media & News Channel

गोरखपुर को हराकर कछवा पहुंचा फाइनल में

0

फाइनल मुकाबला कछवा मथुरा के बीच कल

अकत्तर हासमी / मिर्ज़ापुर : कछवा के गांधी विद्यालय के मैदान पर खेले जा रहे स्वर्गीय शुघरबाशा स्मृति T20 क्रिकेट प्रतियोगिता का दूसरा सेमीफाइनल मैच संदीप क्रिकेट अकादमी कछवा और गोरखपुर एकादशी के मध्य निर्धारित 20-20 ओवरों का खेला गया टॉस गोरखपुर के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया गोरखपुर के दोनों उद्घाटन बल्लेबाज सौरभ और शुभम यादव ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए पहले विकेट पर 21 रनों की साझेदारी की सौरभ ने दो छक्के की मदद से 15 रन जब की शुभम ने चार चौकी की मदद से 18 रन बनाएं एक समय दो विकेट पर 44 रन बनकर गोरखपुर मजबूत स्थिति में थी लेकिन तभी कछवा की तरफ से अरमान ने करिश्माई गेंदबाजी करते हुए अपने स्पिन में गोरखपुर के खिलाड़ियों को फंसा लिया और अपने 1.01 ओवर के स्पैल में चार खिलाड़ियों को आउट किया मध्य क्रम के बल्लेबाज ऋषभ मिश्रा ही कुछ स्पिनर्स का सामना कर पाए और एक छक्के और एक चौके की मदद से 16 रन का पारी खेली कछवा के करिश्माई गेंदबाजी के सामने गोरखपुर की पूरी टीम मात्र 13 ओवर में 89 रन बनाकर ऑल आउट हो गई कछवा के गेंदबाज अमन के अलावा राजू ने भी तीन विकेट लिए जवाब में 90 रन के विजय लक्ष्य का पीछा करते हुए कछवा की टीम ने मात्र दो विकेट खोकर विजयलक्ष प्राप्त किया और फाइनल में जगह बनाया जहां पर 31 जनवरी को उनका मुकाबला मथुरा एकादश से होगा कछवा के तरफ से अंजनेय ने ताबड़तोड़ 67 रन की अर्धशतक की पारी खेली जिसमें पांच चौके और साथ गगनचुंबी छक्के शामिल थे उन्होंने लगातार 6 गेंद पर छः छक्के लगाकर भी एक नया कीर्तिमान बनाया कछवा की टीम ने मात्र 8 से ओवर में दो विकेट होकर विजयलक्ष प्राप्त कर लिया  अंपायर संदीप सिंह और अजय पासवान रहे जब की कमेंट्री की जिम्मेदारी शशिकांत उपाध्याय और नागेश कोबरा ने निभाई स्कोरिंग प्रवीण कुमार उपाध्याय ने की इससे पहले मैच के मुख्य अतिथि विंध्याचल मंडलीय कमांडेंट सुधाकराचार्य जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की इस अवसर पर जावेद आलम, शमीम खान , हरेश सिंह ,रमेश दर्शन ,विनीत विक्टर ,पवन मिश्रा ,संजीव सिंह ,डॉक्टर ओम प्रकाश पटेल रॉबिन तक रहीस अहमद हाशमी आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.