Website Media & News Channel

हिंदी फिल्म एक सूरत हैं मेरी आँखों में को मिला यूए सेंसर, जून में होगी रिलीज

0

NMT News Network / पटना: अंतरंग एंड अंतरंग ओसीसी द्वारा प्रस्तुत हिंदी फिल्म “एक सूरत हैं मेरी आँखों में” को यूए सर्टिफिकेट मिल चुका हैं, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के द्वारा। फिल्म को सर्टिफिकेट मिलने के बाद रिलीज की तैयारी में निर्माता, लेखक, निर्देशक अरविन्द रंजन दास जोर – शोर से लग चुके हैं।फिल्म का म्यूजिक रिलीज 18 मई, प्रीमियर शो 16 जून और फिल्म 21 जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित की जायेगी। सभी कलाकार और तकनीशियन बिहार से और सारी शूटिंग बिहार में ही हुई हैं। अरविंद रंजन दास ने बताया कि यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हैं जिसमें आज के युवाओं की चुनौतीपूर्ण ज़िन्दगी का फिल्मांकन किया गया हैं। फिल्म युवाओं की दोस्ती, प्यार, तकरार और मोबाइल, इंटरनेट के कारण ज़िन्दगी में बढ़ती उलझनों और तनावों की कहानी हैं। बड़े ही सस्पेंस भरें वातावरण में घटनाओं के बड़े ही दिलचस्प दांव-पेंच हैं। उस वक़्त की भी प्रेम-कहानी हैं। जब मोबाइल, इंटरनेट नहीं था।  जब एक आई लव यू कहने में प्रेमियों को महीनों-वर्षों लग जाते थे।मगर आज सब मिनटों में मिलते हैं,घंटों में सम्बन्ध बन जाते हैं और बस कुछ ही दिनों में संबंधों का अंत हो जाता है। मोबाइल बना था,इंसानों को जोड़ने के लिए।मगर आज मोबाइल में ही डूबकर इंसान खुद इंसान से दूर होता जा रहा है। फिल्म एक सस्पेंस भरे किडनैप की घटना से शुरू होती है और खूब मनोरंजक मोड़ों से गुज़रती हुई,अंत तक दर्शकों को बांधे रखती है। फिल्म के संगीत निर्देशक शांतनु मोहन, कोरियोग्राफर दीपक सावन, प्रोडक्शन हेड संजय शर्मा हैं। प्रमुख कलाकार ऋषभ कुमार, प्रिया शर्मा, आदर्श केसरी, विशाल सिंह, अभिषेक शर्मा, पूजा कुमारी, शशि भूषण गिरि, सत्य देव, जानकी, नव्या सिंह, अनिल मिश्रा, अपर्णा राज, श्रेया मयंक, पवन सिंह, कृष्णा किंचित, पूनम श्री, अखिलेश्वर प्रसाद सिन्हा, सिमरन कुमारी, आकांक्षा श्रीवास्तव, शिल्पा चंद्रा, ज़ोया फरहीन, विनोद कुमार, आनंद मिश्रा, रवि बबलू, सिद्धांत सिंह, पंकज रे और अरविन्द रंजन दास हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.