Website Media & News Channel

कश्यप कुंड में मां दुर्गा मंदिर पर अष्टमी को हुआ भव्य आरती का आयोजन, अष्टमी महागौरी की आरती में उमडा श्रद्धालुओं की भीड़

0

अख्तर हाशमी / मिर्ज़ापुर: कछवा मिर्जापुर बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी व मां विंध्यवासिनी के मध्य गंगा तट के निकट आदर्श नगर पंचायत स्थित ऋषि मुनियों की तपोभूमि से विख्यात कश्यप कुंड स्थित मां दुर्गा मंदिर पर नवरात्रि के अष्टमी को भव्य एवं विशाल आरती का आयोजन मारकंडेय सिंह, राकेश सिंह उर्फ गया सिंह , कल्लू सिंह, पप्पू सिंह, सतीश सिंह के परिवार द्वारा कई वर्षों से किया जा रहा है। वही इस नवरात्रि की अष्टमी में नगर व क्षेत्र से हजारों की संख्या में महिला पुरुष माता के आरती में सम्मिलित हुए दुर्गा अष्टमी की मानता है मां महागौरी कठिन तपस्या कर गौरवर्ण को प्राप्त कर भगवती महागौरी के नाम से संपूर्ण विश्व में विख्यात हुईं। पौराणिक कथा के अनुसार भगवान् शिव को पतिरूप में पाने के लिए इन्होंने हजारों सालों तक कठिन तपस्या की थी जिस कारण इनका रंग काला पड़ गया था परंतु बाद में भगवान शिव ने गंगा के जल से इनके वर्ण को फिर से गौर कर दिया और इनका नाम महागौरी विख्‍यात हुआ। नवरात्रि के नौ दिनों तक माता के नौ रूपों की विशेष पूजा की जाती है। अष्टमी पूजा के दौरान अखिलेश उर्फ मुन्ना मिश्रा, पवन उपाध्याय ,सतीश सिंह,जयदीप उपाध्याय, रोशू तिवारी, पिंकू गुरु, के साथ भाई संख्या में महिला व पुरुष भक्तों की भीड़ मौजूद रही

Leave A Reply

Your email address will not be published.