Website Media & News Channel

नवी मुंबई में चल रहे अवैध स्पा सेंटर बने देह व्यापार का अड्डा – कब होगी कार्रवाई, किसका है संरक्षण?

0

परमेश्वर सिंह, नवी मुंबई: नवी मुंबई शहर के कई इलाकों में खुलेआम चल रहे अवैध स्पा और मसाज सेंटर अब देह व्यापार के अड्डों में बदलते जा रहे हैं। बिना लाइसेंस और नियमों की अनदेखी कर संचालित ये सेंटर न केवल कानून की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं, बल्कि समाज में अपराध और अनैतिक गतिविधियों को भी बढ़ावा दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, कुछ स्पा सेंटरों के अंदर देह व्यापार का धंधा चल रहा है, जहाँ ग्राहकों से मोटी रकम वसूली जाती है। इन सेंटरों में काम करने वाली महिलाएँ अक्सर मजबूरी और बिचौलियों के दबाव में होती हैं। कई बार ऐसे मामलों में मानव तस्करी (Human Trafficking) तक के संकेत मिलते हैं। स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों का कहना है कि इन अवैध केंद्रों के खिलाफ पुलिस और नगरपालिका को कई बार शिकायतें दी गईं, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जाता है। सवाल उठता है कि आखिर किसका संरक्षण प्राप्त है इन अवैध धंधों को, जो शहर के बीचों-बीच बेखौफ चल रहे हैं?, जानकारी के अनुसार, कुछ इलाकों जैसे वाशी, नेरुल, खारघर, एपीएमसी, सानपाड़ा और सीबीडी बेलापुर में दर्जनों स्पा सेंटर बिना वैध अनुमति के चल रहे हैं। इनमें से कई जगहों पर रात के समय संदिग्ध गतिविधियाँ देखी जाती हैं। कानून के अनुसार ऐसे मामलों में भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 124(2) के तहत देह व्यापार, अनैतिक तस्करी निवारण अधिनियम (Immoral Traffic Prevention Act) और महाराष्ट्र पुलिस एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की जा सकती है। नागरिकों का सवाल- “क्या प्रशासन तब तक चुप रहेगा जब तक कोई बड़ी वारदात नहीं हो जाती?” क्या यह अवैध कारोबार किसी प्रभावशाली व्यक्ति के ‘आशीर्वाद’ से चल रहा है?

Leave A Reply

Your email address will not be published.