Website Media & News Channel

“Super Spa” संचालक का दबाव: खबर हटाने को लेकर पत्रकार पर धमकी का आरोप

0

NMT News | नवी मुंबई: नवी मुंबई में पत्रकारिता की स्वतंत्रता पर सवाल उठाने वाला मामला सामने आया है। एपीएमसी क्षेत्र स्थित एक स्पा सेंटर “Super Spa” के संबंध में प्रकाशित खबर के बाद संचालक मनोज हेगड़े पर आरोप है कि उन्होंने संबंधित पत्रकार को बार-बार फोन कर रिपोर्ट डिलीट करने के लिए दबाव बनाया। सूत्रों के अनुसार, हेगड़े की ओर से धमकी भरे लहजे में बातचीत की गई, जिससे पत्रकार ने स्वयं को असुरक्षित महसूस किया। जानकारी के मुताबिक, प्रकाशित खबर में Super Spa के संचालन से जुड़े कुछ संदेहास्पद पहलुओं का उल्लेख किया गया था, जिसके बाद संचालक ने फोन कर खबर हटाने की मांग की। पत्रकार ने इस दबाव को मीडिया की स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताते हुए इसकी सूचना संबंधित अधिकारियों और पत्रकार संगठन को देने की बात कही है।
पत्रकार समुदाय का कहना है कि अगर किसी व्यक्ति या संस्था को समाचार पर आपत्ति है, तो उन्हें कानूनी रास्ता अपनाना चाहिए – न कि पत्रकारों को डराने या धमकाने का प्रयास। ऐसे मामलों में पुलिस को तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि भविष्य में मीडिया कर्मियों को इस तरह के दबाव का सामना न करना पड़े। इस मामले को लेकर स्थानीय पुलिस और प्रेस संगठन से कार्रवाई की मांग की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.