Website Media & News Channel

एपीएमसी पुलिस स्टेशन क्षेत्र में अवैध धंधों पर पुलिस की कार्यवाही तेज़, पीआई शिंदे की खूब चर्चा..

0

रमेश प्रजापति | नवी मुंबई: नवी मुंबई में अवैध हॉकर्स की बढ़ती आतंक को देखते हुए दो दिन पहले एनएमटी न्यूज़ में APMC पुलिस स्टेशन क्षेत्र के हॉकर्स और रात में चल रहे अवैध धंधों पर प्रकाशित समाचार के बाद एपीएमसी पुलिस हरकत में आ गई है। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से क्षेत्र में अभियान चलाकर कई जगहों पर छापेमारी की और देर रात चल रहे गैरकानूनी कारोबारों पर रोक लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार लंबे समय से एपीएमसी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले कई इलाकों में फुटपाथ हॉकर्स और अन्य अवैध व्यवसाय रात के समय सक्रिय रहते थे। इससे स्थानीय नागरिकों को असुविधा हो रही थी और क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे थे। एनएमटी न्यूज़ की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लिया और सख्त निगरानी शुरू कर दी है। एपीएमसी पुलिस स्टेशन के सीनियर पीआई अजय शिंदे का कहना है कि ऐसी गतिविधियों पर पूरी तरह नियंत्रण पाने के लिए लगातार गश्त और निगरानी जारी रहेगी। हालांकि स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह कार्रवाई सराहनीय है, लेकिन इसे स्थायी रूप से जारी रखना आवश्यक है ताकि भविष्य में अवैध धंधों को दोबारा पनपने का मौका न मिले। अब देखने वाली बात यह होगी कि नवी मुंबई पुलिस कितने लंबे समय तक इस अभियान को बनाए रखती है और क्या क्षेत्र को अवैध गतिविधियों से पूरी तरह मुक्त कराया जा सकेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.