नवी मुंबई कोऑपरेटिव हाउसिंग फेडरेशन द्वारा “परिप्रेक्ष्य में स्व-पुनर्विकास” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन
परमेश्वर सिंह | वाशी, नवी मुंबई: नवी मुंबई कोऑपरेटिव हाउसिंग फेडरेशन के तत्वावधान में “परिप्रेक्ष्य में स्व-पुनर्विकास” विषय पर एक महत्वपूर्ण संगोष्ठी का आयोजन महात्मा ज्योतिबा फुले सभागार, वाशी में संपन्न हुआ। इस संगोष्ठी का उद्देश्य नवी मुंबई क्षेत्र की आवासीय सोसाइटीज़ को स्व-पुनर्विकास (Self Redevelopment) की दिशा में प्रोत्साहित करना तथा इस प्रक्रिया से संबंधित व्यवहारिक एवं प्रशासनिक पहलुओं की जानकारी प्रदान करना था। कार्यक्रम के दौरान मुंबई महानगर क्षेत्र की 18 सोसाइटीज़ के सफल स्व-पुनर्विकास परियोजनाओं के उदाहरण प्रस्तुत किए गए, जिनसे उपस्थित प्रतिनिधियों को व्यावहारिक दृष्टिकोण और प्रेरणा मिली। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महाराष्ट्र स्व-पुनर्विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं विधायक आदरणीय श्री प्रवीणजी दरेकर ने अपने उद्बोधन में कहा कि आने वाले समय में नवी मुंबई में भी बड़े पैमाने पर स्व-पुनर्विकास परियोजनाओं की संभावनाएँ हैं। उन्होंने आवास समितियों से इस दिशा में सक्रिय पहल करने का आवाहन किया और सरकार द्वारा आवश्यक सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर नवी मुंबई कोऑपरेटिव हाउसिंग फेडरेशन के संचालक श्री सतीश निकम, सहित अनेक मान्यवर, फेडरेशन के पदाधिकारी, तथा विभिन्न आवास समितियों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। संगोष्ठी के दौरान विशेषज्ञों द्वारा स्व-पुनर्विकास की प्रक्रियाओं, वित्तीय प्रबंधन, अनुमोदन प्रक्रिया और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी भी साझा की गई।