Website Media & News Channel

नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय के 20 थानों में नियमों की अनदेखी!

0

अधिकारियों की गाड़ियों पर अवैध ब्लैक फिल्म, छोटी नंबर प्लेट – और अब इन वाहनों से हो रहा अवैध कारोबार?**

परमेश्वर सिंह | नवी मुंबई : नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय के अधीन आने वाले 20 से अधिक पुलिस थानों के अधिकारी अब खुद ही ट्रैफिक और सुरक्षा नियमों की धज्जियाँ उड़ाते नजर आ रहे हैं। नागरिकों द्वारा सामने लाई गई तस्वीरों में स्पष्ट देखा जा सकता है कि कई पुलिस अधिकारियों की निजी और विभागीय गाड़ियों पर अवैध ब्लैक फिल्म (Tinted Glass) और छोटी नंबर प्लेटें लगी हुई हैं। अब यह भी आरोप सामने आया है कि कुछ अधिकारी इन गाड़ियों का इस्तेमाल संदिग्ध या अवैध कार्यों के लिए कर रहे हैं। ‘सुप्रीम कोर्ट और मोटर व्हीकल एक्ट के नियम स्पष्ट’- सुप्रीम कोर्ट ने वर्ष 2012 में आदेश दिया था कि किसी भी वाहन पर ब्लैक फिल्म या अतिरिक्त टिंटेड शीशा लगाना पूर्णतः अवैध है। फ्रंट और रियर ग्लास कम से कम 70% दृश्य प्रकाश पार होना चाहिए। साइड ग्लास कम से कम 50% दृश्य प्रकाश आवश्यक है। इसी तरह मोटर वाहन अधिनियम की धारा 50 और 51 (CMVR) में नंबर प्लेट का आकार रंग और अक्षरों की ऊँचाई तय की गई है। मानक से छोटी या संशोधित प्लेट कानूनी अपराध है। अब पुलिस गाड़ियों से ही अवैध गतिविधियाँ?– स्थानीय सूत्रों और नागरिकों के अनुसार, कुछ पुलिसकर्मी इन ब्लैक फिल्म लगी गाड़ियों का इस्तेमाल अवैध लेनदेन, निजी वसूली और संवेदनशील क्षेत्रों में संदिग्ध गतिविधियों के लिए करते हैं। काले शीशों के कारण वाहन के अंदर बैठे व्यक्ति की पहचान कर पाना मुश्किल होता है, जिससे यह वाहन नियमित जांच से भी बच जाते हैं। “ब्लैक फिल्म और छोटी नंबर प्लेट वाले कई वाहन पुलिस अधिकारियों के हैं। ऐसे वाहन यदि अपराधियों की तरह इस्तेमाल होंगे, तो जनता में पुलिस पर भरोसा कैसे रहेगा?” स्थानीय नागरिक ने कहा। जनता का सवाल – कानून सबके लिए समान क्यों नहीं? नागरिकों ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा – “जनता की गाड़ी पर ब्लैक फिल्म मिलते ही चालान, लेकिन पुलिस की गाड़ियों पर वही नियम लागू नहीं होता। आखिर क्यों?” कई लोगों ने #NaviMumbaiPolice और #EqualLaw टैग करते हुए नवी मुंबई पुलिस आयुक्त से कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर हाल ही में कई तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिनमें पुलिस की गाड़ियाँ ब्लैक फिल्म के साथ नवी मुंबई के विभिन्न इलाकों जैसे – एपीएमसी, नेरुल, बेलापुर, राबाले, कोपरखैरने, वाशी, तुर्भे और तलोजा इत्यादि जगहों में देखी गईं। नागरिकों ने इन तस्वीरों को टैग करते हुए नवी मुंबई पुलिस कमिश्नर और ट्रैफिक विभाग से कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरें- पिछले कुछ दिनों से ब्लैक फिल्म और छोटी नंबर प्लेट लगी पुलिस गाड़ियों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। कई नागरिकों का कहना है कि ये गाड़ियाँ कानूनी कार्रवाई से बचने और गैरकानूनी उद्देश्यों के लिए उपयोग की जा रही हैं। ‘कानून क्या कहता है ब्लैक फिल्म प्रतिबंध- सुप्रीम कोर्ट आदेश (27 अप्रैल 2012) – किसी भी वाहन पर ब्लैक फिल्म या अतिरिक्त टिंट अवैध, नंबर प्लेट नियम: CMVR Rule 50 और 51 – हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (HSRP) और मानक आकार अनिवार्य। दंड: ₹500 से ₹1,000 (पहली बार), ₹1,500 तक दोहराव पर, साथ ही वाहन जब्ती संभव। अब जनता की निगाहें कार्रवाई पर – अब यह देखना बाकी है कि नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय इस गंभीर मुद्दे पर क्या रुख अपनाता है। क्या विभाग अपने अधिकारियों के खिलाफ वही कार्रवाई करेगा जो वह आम जनता पर करता है? या फिर यह मामला भी प्रशासनिक चुप्पी और “विभागीय बचाव” के साए में दब जाएगा?

Leave A Reply

Your email address will not be published.