Website Media & News Channel

नवी मुंबई की स्कूलों में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया

0

परमेश्वर सिंह | नवी मुंबई : भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती के उपलक्ष्य में नवी मुंबई महानगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर की सभी माध्यमों एवं प्रबंधन की स्कूलों में बच्चों के लिए आकर्षक कार्यक्रम और रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्कूलों में दिन की शुरुआत विद्यार्थियों को चॉकलेट, मिठाइयाँ और गुलाब के फूल वितरित कर की गई। साथ ही शिक्षकों ने पंडित नेहरू के जीवन, उनके विचारों तथा बच्चों के प्रति उनके स्नेह के बारे में प्रेरक जानकारी दी। कई स्कूलों में मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएँ, चित्रकला स्पर्धाएँ और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन किया गया। नमनपा स्कूल क्रमांक 93 (CBSE) में विशेष रूप से बच्चों के लिए कार्टून फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसका विद्यार्थियों ने भरपूर आनंद लिया। कुछ विद्यालयों में नृत्य–गायन कार्यक्रमों ने माहौल को और भी उल्लासमय बना दिया। इस विशेष अवसर पर शिक्षक भी बच्चों के साथ विभिन्न गतिविधियों में शामिल हुए और बाल दिवस को यादगार बनाया। कुछ स्कूलों में सामाजिक विषयों पर पथनाट्य प्रस्तुत कर विद्यार्थियों को जागरूक करने का सराहनीय प्रयास किया गया। शिक्षकों और विद्यार्थियों की उत्साही सहभागिता के कारण बाल दिवस नवी मुंबई के स्कूलों में आनंद, सीख और रचनात्मकता का रंगारंग पर्व बनकर उभरा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.