संदिग्ध फॉर्च्यूनर से हथियार बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार
परमेश्वर सिंह | नवी मुंबई : न्यू पनवेल रेलवे स्टेशन (ईस्ट) के पास ट्रैफिक नियमन के दौरान नवी मुंबई पुलिस ने एक संदिग्ध टोयोटा फॉर्च्यूनर (MH 03 AH 7863) से हथियारनुमा पिस्टल बरामद की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर आगे की जांच के लिए सौंप दिया है। घटना रात 8:30 बजे की है, जब पुलिस इंस्पेक्टर औदुंबर पाटिल, पुलिस सब-इंस्पेक्टर शेरखाने और टीम नियमित ट्रैफिक मॉनिटरिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक फॉर्च्यूनर ग़लत तरीके से खड़ी मिली, जिससे ट्रैफिक बाधित हो रहा था। जब वाहन के पंजीकृत मालिक से संपर्क किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट किया कि यह वाहन उनका नहीं है, तथा कोई अज्ञात व्यक्ति उनकी गाड़ी के नंबर प्लेट का दुरुपयोग कर रहा है। तलाशी में पुलिस को कार के अंदर से एक पिस्टल जैसी वस्तु और एक ड्राइविंग लाइसेंस मिला, जो राजेंद्र निकम के नाम पर था। पुलिस द्वारा तत्काल की गई बैकग्राउंड जांच में सामने आया कि निकम के खिलाफ मुंबई में पूर्व के कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी राजेंद्र निकम को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और उसे आगे की पूछताछ के लिए खड़कसवर पुलिस स्टेशन को सुपुर्द कर दिया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि- वाहन किसका है, नंबर प्लेट कैसे बदले गए, हथियार असली है या नकली, और आरोपी किन आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। फिलहाल नवी मुंबई पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।