Website Media & News Channel

हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘सिहरन’ पूरे भारत में रिलीज, “चोटी कटवा चुड़ैल” का आतंक अब सिनेमा घरों में

0

परमेश्वर सिंह | मुंबई: ओम शिवाय फिल्म्स के बैनर तले बनी बहुचर्चित हॉरर–कॉमेडी फिल्म ‘सिहरन’ 12 दिसंबर से पूरे भारत के सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर 10 दिसंबर को रेड बल्ब स्टूडियो से वर्ल्डवाइड लॉन्च किया गया था, जिसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली। फिल्म के निर्माता हरि नारायण चौरसिया ने बताया कि सिहरन हॉरर और कॉमेडी का अनोखा संयोजन है, जिसमें डर के साथ भरपूर मनोरंजन और एक सशक्त सामाजिक संदेश भी शामिल है। फिल्म में ग्रामीण समाज से जुड़े मुद्दों को रोचक अंदाज में प्रस्तुत किया गया है। फिल्म की मुख्य अभिनेत्री आराधना सचान हैं। प्रमुख भूमिकाओं में अभिषेक शर्मा, जितेंद्र यादव और मधुश्री शाह नजर आते हैं। फिल्म का लेखन, कहानी, स्क्रीनप्ले और निर्देशन मनीष कुमार वर्मा ने किया है, जिन्होंने हॉरर-कॉमेडी के साथ दमदार एक्शन को भी प्रभावशाली ढंग से पेश किया है। फिल्म की कहानी में पान की खेती का विशेष कॉन्सेप्ट शामिल किया गया है। इसके माध्यम से कृषक समाज, पान उत्पादकों की समस्याओं और छोटे गांवों से लेकर बड़े शहरों तक होने वाले शोषण को दर्शाया गया है। सह-निर्माता आभा चौरसिया के अनुसार, फिल्म ग्रामीण परिवेश में व्याप्त रूढ़िवादी सोच, महिलाओं के बीच रंगभेद और सामाजिक भेदभाव जैसे विषयों को उठाती है। यह फिल्म नारी सशक्तिकरण का संदेश देती है। फिल्म में निर्माता की सुपुत्री प्रियंशी चौरसिया ने न्यूज रिपोर्टर की भूमिका निभाई है, जबकि डॉ. आकांक्षा गांव की महिला नीलिमा के किरदार में दमदार अभिनय करती नजर आती हैं। कास्टिंग डायरेक्टर और प्रोजेक्ट हेड की जिम्मेदारी भी आराधना सचान ने संभाली है।फिल्म के सिनेमेटोग्राफर राज यादव हैं। एक्शन को बीर मास्टर ने डिजाइन किया है, जो साउथ फिल्मों के स्तर का दमदार एक्शन दर्शाता है। संगीत डब्लू साहिस का है, जबकि गानों को अनुष्का बैनर्जी ने आवाज दी है। बैकग्राउंड म्यूजिक अनिकेत भारद्वाज और संकेत गुंडेकर का है। फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश की खूबसूरत लोकेशनों—गढ़ी मल्हरा, छतरपुर, सतना, माधौगढ़ किला, ए.के.एस. यूनिवर्सिटी सहित कई स्थानों पर की गई है। इसमें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मुंबई के लगभग 80–90 कलाकारों और तकनीकी सहयोगियों ने योगदान दिया है। फिल्म में मुस्ताक खान और जूनियर मेहमूद ने कॉमेडी रोल निभाकर दर्शकों को खूब हंसाया है, जबकि मुख्य विलेन की भूमिका सत्यम शुक्ला ने निभाई है। पैन-इंडिया डिस्ट्रीब्यूशन पिकल एंटरटेनमेंट द्वारा किया गया है। निर्माता हरि नारायण चौरसिया के अनुसार, रिलीज के बाद से फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। उन्होंने दर्शकों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी सिनेमा हॉल में जाकर हॉरर–कॉमेडी फिल्म ‘सिहरन’ का आनंद जरूर लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.