Website Media & News Channel

संपादक के द्वारा स्वदेश रक्षक 2021 दिनदर्शिका का लोकार्पण…

0

परमेश्वर सिंह / थाने भिवंडी धामनकर नाका क्षेत्र के पदमानगर स्थिति साप्ताहिक स्वदेश रक्षक समाचार पत्र तथा इंडिया १८ कार्यालय में संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में स्वदेश रक्षक दिनदर्शिका का लोकार्पण संदीप तिवारी राष्ट्रीय अध्यक्ष हेल्थ यू बड्डी फाउंडेशन तथा ठाणे जिला लोकसभा उपाध्यक्ष,एडवोकेट प्रवीण मिश्रा अध्यक्ष भाजपा  भारतीय मोर्चा,वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण गोपाल सिंह, महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ के भिवंडी शहर जिलाध्यक्ष किशोर पाटील, भिवंडी महिला अध्यक्ष सपा सुग्गी देवी यादव  के कर कमलों द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर संदीप तिवारी , प्रवीण मिश्रा ,कृष्ण गोपालसिंह, किशोर पाटील  तथा सुग्गी देवी यादव ने स्वदेश रक्षक के संपादक अरुण मिश्रा एवं पूरी टीम को उज्जवल भविष्य की कामनाओं के साथ बधाई दी। तथा अपना मनोगत व्यक्त करते हुए देश,  समाज  न्याय  तथा भाईचारे को मजबूत करने व समाज न्याय हेतु निष्पक्ष रूप से सराहनीय भूमिका  निभाने हेतु सदैव तत्पर रहते हैं जो प्रशंसनीय है।हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी उक्त प्रकार से अपनी सेवाएं प्रदान करते रहेंगे। उक्त अवसर पर विनोद कुमार दूबे नवी मुंबई , सुरेश पाल , महेश पांडे , सूरज तिवारी , कौशल मिश्रा, यतिन शिंदे , निलेश विश्वकर्मा , जय प्रकाश मिश्रा , दिनकर गायकवाड , एस बी अंसारी , सी पी तिवारी , राम अचल  राठोड़ , लवलेश सुतार , सुशील साठे , नितेश गायकवाड , श्री राज सिंह , आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।उक्त कार्यक्रम का संचालन आचार्य सूरज पाल यादव ने किया तथा अरुण मिश्रा के आभार प्रदर्शन पर कार्यक्रम का समापन हुआ ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.