Website Media & News Channel

मुम्बई दादर रेलवे सुरक्षा बल (RPF ) टीम ने अवैद्य रूप से रेलवे टिकट की काला बाज़ारी करने वाले दलाल गिरोह को किया गिरफ्तार..

0


परमेश्वर सिंह / मुम्बई सेंट्रल रेलवे के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए दादर RPF वरिष्ठ निरीक्षक एस के कोस्टा की टीम द्वारा विशेष अभियान के तहत दिनांक 15 जनवरी को सूचना मिली कि राम सुभवन वर्मा निवासी 147/149 स्वामीनारायण बिल्डिंग किका स्ट्रीट मुंबई में रहता है और अवैद्य रूप से रेलवे टिकट बनाने का कार्य कर रहा है । जिसके चलते दादर RPF की टीम ने  सुभवन वर्मा के घर छापा मारा जिसमे पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि वह अनाधिकृत रूप से ई- टिकट निकालने का कार्य करता है । उसके पास 13 नग लाइव टिकट तथा 06 नग पुरानी टिकट जिसकी कुल कीमत 22281.56 रुपए आंकी जा रही है जो उपरोक्त को जप्ती पंचनामा के तहत जप्त किया गया और आरोपी का कबूली बयान लेकर आरोपी के खिलाफ आरपीएफ थाना दादर में अपराध क्रमांक 26/2021 u/s 143 रेलवे एक्ट के तहत मामला पंजीकृत  किया गया। फिलहाल उक्त मामले की जांच उपनिरीक्षक आशीष कुमार द्वारा जारी है जिसमे RPF टीम को  कई और जानकारी मिलने की उम्मीद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.