Website Media & News Channel

बैंक आफ बड़ौदा शाखा कछवा के बधवां मे विलय का विरोध प्रदर्शन।

0

पवन उपाध्याय/  मिर्जापुर,कछवा बैंक आफ बड़ौदा शाखा कछवा मे भिड़ और कार्याधिक्य को देखते हुए बैंक आफ बड़ौदा की एक शाखा बधवां गांव मे खोला गया जो कि आसपास के गांवो समेत जमुआ बाजार के ब्यापारियों समेत आस पास के स्कूलों के भी खाता बधवां शाखा से ही संचालित होते हैं इस शाखा के अच्छे बिजनेस को देखते हुए जमुआ बाजार मे इलाहाबाद बैंक ने अपना शाखा खोल दिया लेकिन बीओबी बधवां शाखा अपने स्तर को बनाने मे भी कामयाब है अभी 2018 – 19 मे अठारह करोड़ का बिजनेस रहा वहीं 2020 – 21 मे अभी तक लगभग 20 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ है जबकि कोरोना का संकट भी था उसके बाद भी बीओबी बधवां शाखा निरंतर अपने ब्यापार को बढ़ाता रहा उसके बाद भी इस शाखा को कछवा शाखा मे विलय की बात समझ से परे हैं ।बैंक के शाखा प्रबंधक आलोक रंजन ने भी इस बात की स्वीकारोक्ति की कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बधवां शाखा कछवा मे विलय होगा।यहां स्कूलों के छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति भी है इसी बात को लेकर स्कूलों के छात्र तथा आस पास के ग्राहकों ने भी बैंक आफ बड़ौदा शाखा बधवां पर बिरोध प्रदर्शन किया छात्रों के साथ प्रदर्शन करने वालों मे प्रमोद उपाध्याय, राजेंद्र उपाध्याय, संजय पाड्ये, सविता देवी, हिना देवी, योगेश तिवारी, शुभम, सुभाषचंद्र यादव आदि।

Leave A Reply

Your email address will not be published.