Website Media & News Channel

एक दिवसीय डीएम बनी राखी गौतम का सरसावा पहुंचने पर किया गया लोगो द्वारा भव्य स्वागत ।

0

परमेश्वर सिंह / उत्तर प्रदेश,सहारनपुर लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वावधान में परम श्रद्धेय भिक्खू डॉ. करुणा शील राहुल जी के सानिध्य में 12th में जिला टॉप करने वाली राखी गौतम को आज एक दिवसीय जिलाधिकारी सहारनपुर बनाए जाने पर समस्त धम्म भूमि यूनिट सरसावा की टीम ने राखी गौतम का डीएम ऑफिस से आते हुए कस्बे के डी० सी० जैन इंटर कॉलेज में गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किया गया ततपश्चात डी० सी० जैन इंटर कॉलेज से लेकर राखी गौतम के घर तक फूल मालाओं से लाद ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। स्वागत से अभिभूत राखी गौतम ने लोगों को प्रेरणा देते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी भी समाज का हो वो दो रोटी कम खाए लेकिन अपने बच्चों को जरूर पढ़ाएं। उन्होंने धम्म भूमि टीम व सभी शुभचिंतको का आभार जताया। गौरबतल है कि राखी गौतम के पिताजी श्री विक्रम सिंह गौतम अम्बेडकरवादी विचारधारा को अपनाते हुए धम्म भूमि की टीम के सम्मानित कार्यकर्ता है। उक्त जानकारी बौद्ध धम्म भूमि से श्री सुमित बौद्ध ने दूरभाष पर दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.