Website Media & News Channel

गोमती की चाय की चुस्की के साथ मंत्री ने की मंत्रणा ।

0

पवन उपाध्याय/ मिर्ज़ापुर,कछवा आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र में जाम की समस्या से परेशान व्यवसायियों की पहल पर उर्जा एवं अतरिक्त स्रोत उर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल शुक्रवार को शाम मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह व पूर्व चेयरमैन अजय उपाध्याय के आमंत्रण पर त्रियस्तरी चुनाव पर चर्चा के लिए शाम 16:00 बजें कछवा बाजार पहुंचे थे। इस बीच बगल में गोमती पर बन रहे चाय की कुल्हड आ गई। मंत्री ने बिना किसी झिझक के चाय का कुल्हड उठाया और चुस्की लेने लगे। वहां खड़े लोग मंत्री को देखकर हैरान थे कि आज भी साधारण व्यक्ति की तरह मंत्री जी का व्यवहार है। चाय समाप्त होने के बाद मंत्री ने दो टूक में कहा कि पूर्व की सरकार ने सभी विभागों में इतना अधिक गंदगी फैला दी है कि उसकी सफाई करने में वर्षों लगेगा। लेकिन नगर की सफाई उससे भी जरुरी है। उन्होंने व्यवसायियों को कहा कि आपलोग नगर में सुधार ले आए, तो मैं भी नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सहयोग करुगा। कचरा ना स्वयं सड़क और नाली में फेंके ना ही किसी को फेंकने दें। उन्होंने कहा कि सरकार आम लोगों की है, इसलिए सरकार आम लोगों के लिए हर मुकम्मल व्यवस्था करेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.