Website Media & News Channel

किसानों ने किया लोक निर्माण विभाग के जेई को 4 घंटो तक बंधक ।

0

पवन उपाध्याय/ मिर्ज़ापुर,कछवा क्षेत्र के बरैनी भटौली पुल पर बने सड़क का किसानों को अभी तक मुआयजा नहीं मिला जीसपर बरैनी गांव के ग्रामीणों किसानों द्वारा लोक निर्माण विभाग के जीई एच एम पटेल को बंधक बना लिया । बरैनी भटौली रोड पर बन रहें लांचिंग अपरन को किसानों ने रुकवा दिया । 2014 से ही बरैनी भटौली पुल के सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है किसानों के कई बीघा जमीन सड़क बनाने में चला गया था। जिस पर किसान सर्किल रेट से 4 गुना मुआवजा पर ही दे दिए थे जो आज तक किसानों को नहीं मिला । बरैनी गांव के मात्र 12 किसानों से में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क बनाने के लिए रजिस्ट्री कराई गई अभी 25 से 30 लोग ऐसे हैं जिनसे लोक निर्माण विभाग द्वारा रजिस्ट्री नहीं हुआ और न ही मुआवजा दिया गया। इसके बावजूद सड़क बना दिया गया और बरैनी गांव के किसानों ने बुधवार को सुबह 10:00 बजे सड़क के निचे गंगा के कटान को रोकने के लिए बनवाने आए लांचिंग अपरन  लोक निर्माण विभाग के जेई एच एम पटेल को चार घंटे तक बंधक बना लिया और कार्यदाई संस्था को कार्य करने से रोक कर उनको भगा दिया । किसानों की मांग है कि जब तक हम को मुआवजा नहीं मिलता है तब तक हम सड़क निर्माण में बन रहे लांचिंग अपरन को नहीं बनने देंगे । किसानों में राजकुवर सिंह, लव कुश सिंंह, रवि धर सिंह, उर्मिला सिंह ,उमेश ,अजीत सिंह, अजय सिंह ,राकेश सिंह, आनंद सिंह ,कमलेश, मंगला सिंह, राजेश सिंह, विमल सिंह, ऋतु सिंह, प्रेमा, ओंकार नाथ सिंह ,प्रेमशंकर सिंह, संतोष ,पंकज, सीमा आदि लोग रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.