Website Media & News Channel

समाजसेवी स्व. रमेश सुधा नाम पर रखा गया सेक्टर व 5 डिवाइडिंग रोड मार्ग का नाम, अध्यक्ष के द्वारा उद्धघाटन।

0

राहुल शर्मा / हरियाणा, कुरुक्षेत्र नगर परिषद के अध्यक्ष आऊवा सुधा ने किया शुभारंभ नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं थानेश्वर विधायक सुभाष सुधा के बड़े भाई स्वर्गीय रमेश सुधा के नाम पर सेक्टर 7 व 5 के डिवाडर रोड़ सड़क के नामकरण किया गया । जिसका उद्धघाटन नगर परिषद की अध्यक्षा उमा सुधा और पार्षद मुकन्द लाल सुधा द्वारा किया गया। वही इस मौके पर नगर परिषद की अध्यक्ष व परिवार के सदस्य भावुक हो गये। सड़क का नाम स्वर्गीय रमेश सुधा के नाम पर रखे जाने पर नगर परिषद अध्यक्ष ने सभी नगरवासियों का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वर्गीय रमेश सुधा हमेशा समाज के लिए समर्पित रहे उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज सेवा को समर्पित किया था लाकडाउन के दौरान सभी लोगो ने लंगर वितरण कर समाज सेवा में अहम भूमिका निभाई थी। नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं थानेश्वर विधायक सुभाष सुधा के बड़े भाई स्वर्गीय रमेश सुधा के जन्मदिन उनकी याद में रक्तदान शिविर का आयोजन निजी पैलेस में किया गया। नगर परिषद की अध्यक्षा श्रीमती उमा सुधा ने रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया इस दौरान नगर परिषद के अध्यक्ष उमा सुधा ने रक्तदान शिविर में लग जाता ओं को बैच लगाकर सम्मानित किया  इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज स्वर्गीय रमेश सुधा जीके जन्म दिवस व उनकी याद में युवाओं की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें सैकड़ों युवाओं ने रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर अपनी भूमिका अदा की है। वही उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान दुनिया में सबसे बड़ा दान  कोई और हो ही नहीं सकता। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवकों को इस महान कार्य में अपने भूमिका अदा करनी चाहिए। रक्तदान शिविर में सैकड़ों युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया। बता दें कि स्वर्गीय रमेश सुधा कोरोना महामारी के करण लगाए गए लॉकडाउन के दौरान निरंतर एवं नियमित रूप से अपनी सेवाएं देते रहे इस बीच वह कोरोना संक्रमित भी हुए जिसके चलते उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई वही उनकी मौत से नगर वासियों को भी घहरा सदमा लगा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.