Website Media & News Channel

शादी से 28 दिन पहले ही रेखा ने दुपट्टे से लटक कि खुदखुशी ..?

0

विजय कु यादव, Nmt News / उत्तर प्रदेश अयोध्या में आज एक 25 वर्षिय लडकी ने आत्म हत्या क्यो की जबकि 28 दिन के बाद हिन्दूरीति रिवाज से वैवाहिक बंधन मे बंधने जा रही थी फिर कौन सी वजह से गले मे फांसी का फंदा डालना पढा यह कदम इसान तब उठाता है जब उसके पास जिन्दगी जीने का कोई वजह नहीं बचती तो आखिर वह कौन सी वजह थी जिसका खुलासा आज तक नहीं हो पा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शायद ही कुछ खुलासा हो सके लेकिन सवाल अभी खत्म नहीं हुआ है मौत एक 25 वर्षीय दलित लड़की की हुई है जिसकी शादी अगले माह अप्रैल में 25 तारीख को होना तय था जिसके लिए घरवालों के द्वारा विदाई के सारे सामान को तैयार करवाए गए थे। लेकिन इस घटना से घर में मातम सा छा गया है कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है कहीं ऐसा तो नहीं कि इनकी आवाज को दबाया जा रहा है।मामला एक दलित परिवार से जुड़ा हुआ है। पेड़ से लटकती शव रेखा का हैं जिसकी उम्र लगभग 25 वर्ष जो अपने पिता जगदेव उर्फ माधव पासी की इकलौती पुत्री थी जो जनपद अयोध्या के थाना कोतवाली बीकापुर अंतर्गत पुलिस चौकी मोतीगंज क्षेत्र के रामपुर जोहन पूरे सहिवनतारा की निवासिनी थी जिसकी शादी आने वाले 25 मार्च को जोगिंदर कुमार निवासी सराय खरगी के साथ होने वाली थी लेकिन 28 मार्च को दोपहर लगभग 1:00 बजे रेखा का शव घर के दक्षिण आम की बाग में दुपट्टे के सहारे आम के पेड़ में झूलती मिली घटनास्थल पर पहुंचे जोगिंदर का छोटा भाई सुरेंद्र कुमार जो रेखा का होने वाला देवर था उसने बताया कि आज सुबह से ही हमारे भाई और होने वाली भाभी के बीच मोबाइल फोन पर विवाद चल रहा था फोन पर रेखा के द्वारा आत्महत्या करने की धमकी मेरे भाई जोगिंदर को दी थी जो बाहर किसी शहर में नौकरी करता है मेरे भाई ने हमें जब होने वाली ससुराल के यहां पर भेजा तो आकर देखा की रेखा का शव आम के डाली पे दुपट्टे के सहारे फांसी के फंदे से झूल रहा है। वहीं पर रेखा के पिता जिनकी उम्र लगभग 70 वर्ष ने बताया कि मेरी पुत्री के साथ घर में किसी भी प्रकार का कोई भी बात नहीं हुआ था अब सवाल यह खड़ा होता है कि रेखा के द्वारा यदि घर में कोई विवाद नहीं हुआ था तो उसके होने वाले पति के साथ ऐसी कौन सी बात हो गई जिसकी वजह से यह घटना घटी है। हालांकि मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस चौकी मोतीगंज प्रभारी शशांक शुक्ला ने मय फोर्स के साथ पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।अब देखना यह है कि इस दलित लड़की की मौत का खुलासा होगा या नहीं कहीं ऐसा तो नहीं कि दलित परिवार होने के नाते इसके पूरे परिवार की आवाज को दबा दिया जा रहा है। रेखा की मौत को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है आने के बाद शायद ही कुछ राज खुल सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.