Website Media & News Channel

अग्नि कांड पीड़ित किसानों को एसडीएम के द्वारा दिया गया मुआवजा।

0

परमेश्वर सिंह / उत्तर प्रदेश अझुवा कौशांबी में अग्निकांड की घटना से किसानों की फसलें जलकर खाक हो गई थी जिस पर उप जिलाधिकारी सिराथू ने अग्निकांड के घटना से प्रभावित किसानों की तत्काल 24 घंटे के अंदर सूची बनाकर मंडी समिति अझुवा को सौंप दी थी मंडी समिति ने किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग शासन से की थी शासन से रकम मिलने के बाद उप जिला अधिकारी सिराथू प्रखर उत्तम ने अग्नि कांड की घटना से प्रभावित 51 किसानों के लिए 5 लाख 91 हजार 560 रुपए के चेक निर्गत कर दिए है। उप जिलाधिकारी सिराथू द्वारा वितरण की गई मुआवजा राशि के मुताबिक सिराथू क्षेत्र के सत्यनारायण को 30 हजार 500 रुपए श्रवण कुमार को 7 हजार 600 रुपए बेला देवी को 15 Jहजार 300 रुपए धर्मराज पांडेय को 22 हजार 800 रुपए पारसनाथ को 15 हजार 300 रुपए सूर्य भवानी को 21 हजार 300 रुपए मुआवजा की चेक उनके घर जाकर सौंप दी है इन किसानों के साथ-साथ अग्निकांड की घटना से पीड़ित अन्य 15 किसानों के घर उप जिलाधिकारी सिराथू पहुंचे हैं और अग्निकांड की घटना से प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि की चेक सौपी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.