Website Media & News Channel

सामूहिक प्रयासों से हारेगा कोरोना! पूर्व चेयरमैन

0

Nmt News,पवन उपाध्याय/ मिर्जापुर कछवा आदर्श नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन अजय उपाध्याय ने कछवा क्षेत्र में बढ़ रहे कोविड-19 के मामलों पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही कोरोना को हराया जा सकता है। नगरवासी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोग शारीरिक दूरी बनाकर रखने के साथ-साथ मास्क पहनना भी जरूरी है। 45 साल से ज्यादा उम्र के लोग वैक्सीन जरूर लगवाएं। पूर्व चेयरमैन ने कहा कि कछवा क्षेत्र वासियों को कोरोना से बचाने व स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने के लिए जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्ष्कार की तरफ से हर पुख्ता कदम उठाए जा रहे है। इसके लिए जहां कछवा में वैक्सीनेशन की मात्रा में बढोत्री की गयी हैं। वहीं टेस्टिंग में भी बढ़ोतरी की गई है। पूर्व चेयरमैन ने कहा कि सरकार की ओर से रात नौ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक नाइट क‌र्फ्यू लगाया गया है। लोग क‌र्फ्यू के नियम का पालन करें। प्रशासन व पुलिस अधिकारी भी सरकार के आदेशों का पालन करवाना हर पल सुनिश्चित किए रहें। लोगों से अपील हैं। कि वह नियमित रूप से मास्क पहनें तथा शारीरिक दूरी का हमेशा ध्यान रखें। हाथों को बार-बार साबुन या सैनिटाइजर से साफ करते रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.