Website Media & News Channel

घर से भागे प्रेमी युगल की पुलिस ने कराई मंदिर में शादी।

0

Nmt News,पवन उपाध्याय / मिर्ज़ापुर के कछवा में रहने वाली एक घर से भागी बालीक प्रेमी और प्रेमिका की शादी पुलिस ने थाना परिसर मे स्थित भोले शंकर के मंदिर में करा दी। दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। लडका यादव जाती का था और लडकी दलित जाति के थे और शादी करना चाहते थे, लेकिन घरवाले इस शादी के खिलाफ थे। इससे नाराज होकर प्रेमी युगल घर से भाग निकले। लड़की के मामा ने 4 दिन पहले भागे प्रेमी जोड़े को पकड़कर थाने ले आई और परिवार की रजामंदी से दोनों प्रेमी प्रेमिकाओं कल शादी थाना परिषद के शंकर भगवान के मंदिर में पुलिस ने सबकी रजामंदी के बाद दोनों की शादी करा दी। कछवा थाना क्षेत्र के बजहा गांव निवासी विकास यादव पुत्र पाचु यादव  व साधना यादव पुत्री मिश्रीलाल अनतपुर गांव निवासी  दोनों सोमवार को ही घर से फरार हो गए थे। बुधवार को लडके के मामा ने प्रेमी और प्रेमिका को सारनाथ वाराणसी से लेकर कछवा थाने पहुचे।  प्रेमी और प्रेमिका के परिवार के लोगों को पुलिस ने सूचना दे दिया सभी लोग थाने पर पहुंच गए इसके बाद दोनों पक्षों के  परिजनों को बुलाकर बातचीत की। दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद शादी कराने का सारा इंतजाम किया गया। प्रेमी प्रेमिका को भी एक साथ रखने के लिए मंजूर था। थाना परिसद पर ही स्थित भगवान शंकर जी के मंदिर में रीति-रिवाज के साथ पंडित को बुलाकर विवाह संपन्न कराया गया। शादी के बाद वहां मौजूद लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष  विनय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों लड़की बालिक थे और दोनों ही एक दूसरे के साथ रहना चाहते थे  । दोनों घर से भाग गए थे। प्रेमी-प्रेमिका के परिजनों से बात की गई थी। दोनों की आपसी सहमति से शादी कराना चाहते थे तो दोनो लोगों ने सहमती जताई और थाने के बाहर चले गए। बाद में  लोगों ने बताया कि ठाणे परिषद के मंदिर में ही उन लोगों ने शादी की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.