केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर बंजारा समाज नाराज”प्रधानमंत्री जे पी नड्डा सहित गृहमंत्री अमित शाह को लिखा खत।
परमेश्वर सिंह / महाराष्ट्र में बुद्धवार के दिन किये गए केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में बंजारा समाज प्रतिनिधि को प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से बंजारा समाज के लोगों ने तीखी नाराजगी जताई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के प्रति बंजारा समाज के लोग घोर निंदा व्यक्त की है। इस बारे में नाराजगी व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय बंजारा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसनराव राठोड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा को पत्र लिखकर अपनी नाराजगी व्यक्त की है। राष्ट्रीय बंजारा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष किसनराव राठोड का कहना है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में बंजारा समाज को प्रतिनिधित्व देने के लिए बंजारा धर्मपीठ ने प्रधानमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा तथा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मांग की थी लेकिन मंत्रिमंडल विस्तार के समय बंजारा समाज की इस मांग को नजर अंदाज कर दिया गया। राष्ट्रीय बंजारा परिषद अध्यक्ष किसनराव राठोड का कहना है कि कर्नाटक राज्य के गुलबर्ग लोकसभा सीट से डॉ0 उमेश जाधव भाजपा से चुनाव जीतकर आए थे। उमेश जाधव बंजारा समाज से है और इन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता खरगे को भारी मतों से पराजित किया था। ऐसे व्यक्ति को मंत्रिमंडल में शामिल न करना दुर्भाग्यपूर्ण है। किसनराव राठोड का कहना है कि पूरे देश में बंजारा समाज 10 करोड़ के आसपास है इसलिए इस समाज के प्रतिनिधि को मंत्रिमंडल में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलना ही चाहिए था। किसनराव राठोड का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र में बंजारा समाज के व्यक्ति को केंद्रीय मंत्रिमंडल में काम करने का अवसर नहीं दिया। जबकि बंजारा समाज के लोग भाजपा के साथ जुड़कर काम कर रहें हैं! उनका कहना है कि जब से केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार की चर्चा शुरू हुई थी उसी समय से बंजारा समाज के लोगों द्वारा मांग की जाने लगी हैं कि इस बार मंत्रिमंडल के विस्तार में बंजारा समाज के प्रतिनिधि सांसद उमेश जाधव को भी स्थान दिया जाना चाहिए लेकिन बंजारा समाज की मांग उपेक्षित करते हुए मंत्रिमंडल में कोई स्थान नहीं दिया गया जिसकी वजह से बंजारा समाज निराश है।