Website Media & News Channel

दिव्या गायकवाड़ का मनपा आयुक्त से मांग कोरोना में अपने पति”पुत्र खोने वाली महिला की उम्र ७० साल किया जाय।

0

परमेश्वर सिंह / महाराष्ट्र के नवी मुंबई में कोरोना से अपनी जान गवाने वाले लोगों के परिवार के सदस्यों को नवी मुंबई महानगपालिका द्वारा आर्थिक सहायता देने की घोषणा को लेकर वॉर्ड क्रमांक ६४ की पूर्व नगरसेविका दिव्या गायकवाड़ ने मनपा आयुक्त अभिजीत बांगर से मुलाकात करके इस योजना के प्रारुप पर विस्तार से चर्चा करते हुए इसमें कुछ फेरबदल किए जाने की मांग की है। ज्ञात हो कि हाल ही में नवी मुंबई मनपा द्वारा कोरोना से अपनी जान गवाने वाले लोगों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई थी। मनपा प्रशासन द्वारा आर्थिक सहायता पाने वालों को कई प्रमाण पत्र देने को कहा गया है। इस संदर्भ में दिव्या गायकवाड़ द्वारा मनपा आयुक्त को दिए गए ज्ञापन में निवेदन किया गया है कि कोरोना से अपने बच्चे व पति को खोने वाली महिला के उम्र की सीमा को ५० के बजाय ७० किया जाए। प्रशासन द्वारा महिला को आर्थिक सहायता के लिए विवाह प्रमाण-पत्र देना जरूरी किया गया है। इस नियम में बदलाव करके अन्य कागजात आवश्यक किए जाएं। इसके अलावा दिव्या गायकवाड़ ने मांग किया है कि महाराष्ट्र की पहली एन. एम.एम. टी बस चालक योगिता माने की स्थाई रूप से नियुक्ति की जाए। अपने ज्ञापन में दिव्या गायकवाड़ ने १८ वर्ष से अधिक के नागरिकों को मनपा के प्रत्येक केंद्र में वैक्सीन उपलब्ध करवाने की तथा जिन नागरिकों के आधार कार्ड नहीं है उनके लिए विशेष कैम्प का आयोजन प्रभाग क्र.६४ के अधूरे कामो को पूरा किए जाने की मांग मनपा आयुक्त से की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.