Website Media & News Channel

फाईलेरिया किडें मारने वाली दवा खाने से बच्चे की मौत।

0

Nmt News,पवन उपाध्याय/ मिर्जापुर कछवा के मझवा विकास खंड के रामापुर गांव में शनिवार को फाइलेरिया की दवा खिलाने के बाद एक बच्चें की तबीयत बिगड़ने के बाद बच्चे की मौत हो  गई। शनिवार को सुबह दस बजे आशा बहू द्वारा फाइलेरिया कीड़े को मारने वाली एलबेंडाजोल  गोली गांव के रामजी दलित के घर दवा परिवार के सभी सदस्यों को खिला रही थी। घर पर अपने नाना के यहा रह रहा रितीक पुत्र इंद्रजीत ढाई वर्ष को एक गोली एलबेंडाजोल की खिला दिया।  गोली खाने के 2 मिनट बाद ही मृतक ऋतु की हालत बिगड़ने लगी और उसे उल्टी दस्त होने लगा 12 उल्टी होने के बाद उसकी आंखें उलट  गई और वह तत्काल मर गया इसकी सूचना लोगों ने थाना अध्यक्ष अमित सिंह को दिया मौके पर पहुंचे अमित सिंह ने बच्चे को लेकर कछुआ सीएससी लाए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया लाश को थाना अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया और मिर्जापुर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक ने रितिक पुत्र इंद्रजीत भक्ति पूर्व थाना सुरेरी जिला जौनपुर का रहने वाला था और कछुआ थाना क्षेत्र के रामापुर गांव में अपने नाना राम जी के यहां ही रहता था रितिक के पिता खेती बारी कर कर अपना जीवन यापन करता था इंद्रजीत को दो लड़के थे छोटा लड़का अभी डेढ़ माह का ही था जो अपने नाना के यहां ही रहता है अपनी मां के साथ। डॉ सी बी पटेल का कहना है कि बच्चे को दवा दी गई थी मात्र एक गोली 2 साल के ऊपर के बच्चों को जो दिया जाता है । उसकी मृत्यु कैसे हुई यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा उसके परिवार में सभी लोगों को दवा दी गई किसी को कुछ नहीं हुआ मात्र बच्चे को ही ऐसा हुआ यह किस लिए यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.