गडौली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत।
Nmt News,पवन उपाध्याय / मिर्जापुर कछवा थाना क्षेत्र के गडौली गांव में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत हो गई। परिवार के लोगों ने लाश का दाहसंस्कार कर दिया। लडकी के पीता ने थाने में तहरीर देकर कर लडकी को जान से मारने और सबुत हटाने की तहरीर देकर पति सहित चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दिया। विनीता पत्ती परितोष मिश्रा ग्राम गढ़वाली कमरिया निवास ने सोमवार रात्रि 12:00 बजे के करीब पंखी के हिंदी से रस्सी बांधकर कुर्सी पर बैठकर आत्महत्याा कर ली परिवार के लोगों ने हत्याा की जानकारी मृतका विनीता के पीता सदानंद सिंह ग्राम भूसौला चौका थाना चोलापुर वाराणसी को सुबह 6:00 बजे दिया कि आपकी पुत्री पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। मृतका के पीता सदानंद व भाई कृष्ण देव सिंह अपने परिवार के लोगों के साथ कमहरिया पहुचें भाई कृष्ण देव ने बताया कि हमने देखा कि बहन विनीता पंखे के सहारे रस्सी बांधकर गले में कुर्सी पर बैठकर लटकी हुई है। तो उनको कुछ मन में शंका हुआ उन्होंने ससुराल के लोगों से कहा कि लास ऐसे ही रहने दीजिए हम लोग थाने जा रहे हैं पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार मत किजिए। परंतु जैसे ही हम लोग थाने गए वहां सूचना देकर फोर्स लेकर जब घर पर पहुंच रहे हैं तो उन लोगों का कहना था कि लड़की का तो अंतिम संस्कार कर दिया गया। लड़की के पिता सदानंद सिंह ने थाने में लिखित तहरीर देकर लड़की को दहेज के लिए प्रताड़ित करना और बार-बार लड़की से मारपीट करने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। मृतका की शादी 14 वर्ष पहले 16/02/2006 में हुआ था। वृत्त का विनीता को दो बच्चे हैं पहला काजू 12 वर्ष दूसरा रौनक 6 वर्ष का हैं।