Website Media & News Channel

पत्रकार के खिलाफ षड्यंत्र रच कर जेल भेजने वाले दोषि अधिकारियों पर कोर्ट ने दिया कार्रवाई का आदेश।

0

विजय कुमार यादव/ उत्तर प्रदेश जनपद अयोध्या में पत्रकारिता जगत में लगातार जगह जगह से पत्रकारों के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार की खबरें आती रहती हैं। आज राष्ट्र के चौथे स्तंभ को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसी ही एक घटना जनपद अयोध्या के थाना इनायतनगर पुलिस चौकी हरिग्टन गंज की है। जहां पर 24 जुलाई 2020 को पत्रकार राहुल जायसवाल जो गौ रक्षक दल के मीडिया प्रभारी भी है। उनके द्वारा गांव शालाओं का निरीक्षण करते हुए जो गौशालाओं में भूख और प्यास से तड़प कर गाय मर रही थी उसी की खबर को अपने चैनल के माध्यम से दिखाने का कार्य किया था। यह रिपोर्टिंग संबंधित अधिकारियों को नागवार गुजरी और उन्होंने राहुल जायसवाल को जेल भेजने का षड्यंत्र रच डाला पत्रकार का गुनाह सिर्फ इतना था कि वह गौशालाओं के अंदर जो गाय तड़प तड़प कर मर रही थी उसकी खबर चैनल के माध्यम से दिखा दिया था।जिससे क्षुब्ध होकर के ब्लॉक स्तर से लेकर प्रशासनिक स्तर तक अधिकारी षड्यंत्र करके राहुल जायसवाल को जेल भेज दिया इतिहास गवाह है कि सत्य प्रताड़ित होता है लेकिन परास्त नहीं इस मामले को लेकर राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बजरंग दास ने पूरी टीम के साथ राहुल जायसवाल के साथ हुए अत्याचार के खिलाफ लड़ाई लड़ना शुरू कर दिया और मामले को हाईकोर्ट में ले जाकर चैलेंज कर दिया समय बीतता गया आखिरकार वह वक्त आ ही गया कि हाईकोर्ट ने जिलाधिकारी अयोध्या को आदेशित किया कि जो भी इस प्रकरण मे सामिल हैं चाहे वह प्रशासनिक अस्तर से हो चाहे विकास स्तर के अधिकारी हो जो लोग इस षड्यंत्र में शामिल है उनके विरुद्ध तत्काल अभिलंब कार्यवाही करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.