Website Media & News Channel

गुजरात आएंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत 28 अगस्‍त को अहमदाबाद 29 को सूरत में पदाधिकारियों से मिलेंगे।

0

परमेश्वर सिंह / अहमदाबाद राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ के संचालक मोहन भागवत इस माह गुजरात आएंगे। भागवत 28 अगस्‍त को अहमदाबाद में तथा 29 अगस्‍त को सूरत में संघ व इसके सहयोगी संगठनों के पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे। इसी दौरान संघ के सर कार्यवाह दत्‍तात्रेय होसबोले सहित संघ के कई और नेता भी गुजरात में दस्तक देंगे। गुजरात में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा संगठन को भी चुस्‍त दुरुस्‍त कर चुकी है। गुजरात के संगठन महासचिव के पद पर हाल ही रत्‍नाकर की नियुक्ति की गई है। रत्‍नाकर से पहले भिखू भाई दलसाणिया करीब एक दशक से यह पदभार संभाल रहे थे लेकिन चुनाव से पहले अचानक संगठन महासचिव बदले जाने से कई अटकलें शुरु हो गई है। चुनाव से पहले संघ ने गुजरात में प्रांतीय बैठक बुलाई है जिसमें भाजपा सरकार व संगठन के कामकाज की भी समीक्षा होगी। संघ के पूर्व प्रचार प्रमुख प्रदीप जैन ने भागवत व हौसबोले की यात्रा की पुष्टि की है। मोहन भागवत 28 अगस्‍त को अहमदाबाद आएंगे जहां संघ,भाजपा, विहिप, बजरंग दल सहित अन्‍य कई हिंदुवादी संगठनों के नेता उनसे मुलाकात करेंगे। राष्‍ट्रीय मुस्लिम मंच के नेता भी इस दौरान भागवत से मुलाकात करेंगे। भागवत 29 अगस्‍त को सूरत की यात्रा पर रहेंगे। इसी दौरान संघ के सरकार्यवाह दत्‍तात्रेय हौसबोले सहित मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी व भाजपा अध्‍यक्ष सी आर पाटिल से संघ प्रमुख अलग अलग मुलाकात करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.