Website Media & News Channel

श्रम विभाग में कराया जाए 100 मजदूरों का रजिस्ट्रेशन।

0

पवन उपाध्याय / मिर्ज़ापुर कछवा नगर पंचायत  कार्यलय में भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन एवं नेशनल  हॉकर्स फेडरेशन तत्वावधान में  कछवां नगर अध्यक्ष प्रदीप सिंह व रामबली बींद के सहयोग से दूसरे दिन श्रम विभाग रजिस्ट्रेशन कैम्प लगया गया जिसमे 100 पटरी व्यवसायियों का पंजीयन किया गया। पंजीकरण करने के बाद व्यापारियों के चेहरे पर खुशी दिखी। इस दौरान अखिलेश, विजय रतन लाल बिन्द, परवेज आलम, देवा मिश्रा,मोनू मिश्रा तमाम लोग  उपस्थित रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.