Website Media & News Channel

जब हौसले बुलंद हो तो मंजिल अपने आप मिल ही जाती है।

0

परमेश्वर सिंह / उत्तर प्रदेश, नोएडा के सेक्टर 58 थाना में तैनात 2012/13 बैच के युवा तेजतर्रार लगनशील कर्तव्यनिष्ठ मेहनती अपने कार्य के प्रति बफादार थाना अध्यक्ष अनिल कुमार राजपूत को गृहमंत्री भारत सरकार द्वारा उत्कृष्ट विवेचना के लिए सिल्वर पदक की घोषणा की है। जबकि उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल राय की तरफ से भी सिल्वर पदक दिया गया है!जबकि जनपद के पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार सिंह के द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया है। थाना सेक्टर 58 में रहते हुए कई ऐसे असाधारण कार्य किये है जिनके बारे में कोई कल्पना नही कर सकता। सबइंस्पेक्टर अनिल कुमार राजपूत अपने धुन के पक्के है! जिस केस में लग जाते है उसको पूरा क्लोज करके ही दम लेते है। पुलिस विभाग में इनकी अपनी अलग ही छवि है। मिलनसार मृदुभाषी कोमल हृदय स्टाफ के प्रति सॉफ्ट और चोर, लुटेरों के लिए यमराज की तरह है । अपने परिवार में भी सबसे मिलजुलकर रहते है। आजादी के पर्व पर जनपद में कई पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया है। सबइंस्पेक्टर अनिल कुमार राजपूत को गृहमंत्री व डीजीपी के द्वारा सिल्वर पदक दिया गया जिसमें डीजीपी के द्वारा दिया गया। पदक पुलिस कमिश्नर के द्वारा परेड ग्राउंड पर ही सम्मानित किया। पदक मिलने से थाने में सभी के हौसले बुलंद है। और अच्छा करने का दृढ़ संकल्प लेकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया हो कहते है एक दूसरे के देखने से भी परिवर्तन होता है बो परिवर्तन अच्छा भी हो सकता है और बुरा भी निर्भर सामने वाले पर होता है। सबइंस्पेक्टर अनिल कुमार राजपूत अधिकारियों के पहले पसंदीदा बने है। सबइंस्पेक्टर अनिल कुमार राजपूत का चमकता हुआ चेहरा इस बात को प्रमाणित करता है कि उनको चैलेंज बहुत पसंद है। और अनिल कुमार का कहना है जिस काम मे चैलेंज ना हो तब तक करने में मजा नही आता है। आज सफलता उनके कदम चूम रही है।लोग उनका गुणगान कर रहे है क्षेत्र में किसी भी प्रकार की अराजकता नही है सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी के अनुसार काम कर रहे है क्षेत्र में जिस तरह की व्यवस्था की है वह काबिले तारीफ है। वर्दीवाला परिवार सबइंस्पेक्टर अनिल कुमार राजपूत को उनकी लगन,साहस और दिलेरी को दिल से सैल्यूट करता है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.