Website Media & News Channel

भोजपुरी अभिनेता सूरज सम्राट ने हत्यारा की शूटिंग पूरी की! अगली फिल्म सोनभद्र में।

0

परमेश्वर सिंह / छपरा बिहार अर्धांगिनी जैसी सुपरहिट फिल्म करने के बाद सूरज सम्राट ने लगातार कई फिल्में की। जिनमें हत्यारा भी हैं, जिसकी शूटिंग सूरज सम्राट ने पूरी कर ली हैं। और इनकी कई फिल्मों का पोस्ट प्रोडक्शन भी जारी हैं। हत्यारा फ़िल्म की शूटिंग छपरा में इन्होंने पूरी की। जबकि आगामी फिल्म मोहब्बत रंग लाएगी की शूटिंग के लिए सूरज सम्राट सोनभद्र उत्तरप्रदेश के लिए निकल चुकें हैं। हत्यारा में इन्होंने एक अंधे का किरदार किया हैं। जिनका एक्शन और रोमांस पर्दे पर दिखेगा। वैसे तो इनका अभिनय अर्धांगिनी के बाद से ही दर्शकों के दिलों को छू गया हैं। लेकिन हर बार कुछ अलग करने की कोशिश इनकी रहती हैं। हत्यारा के अलावा सूरज दी रिवेंजर, मै तेरी दुल्हन सजाऊँगी, राजनंदनी, दिल तुझकों पुकारे,हमदर्द,किन्नर,मोहब्बत रंग लाएगी इनकी आने वाली फिल्में हैं। फ़िल्म के अनुभव को साझा करते हुए सूरज सम्राट ने बताया कि बहुत ही शानदार अनुभव रहा। अंधे के किरदार में किलर और रिवेंज के साथ एक्शन बहुत ही मेहनत करनी पड़ी। लेकिन इस तरह के किरदार से कुछ नया अनुभव मिलता हैं।इस फ़िल्म में दर्शकों को कुछ अलग देखने को मिलेगा। पूर्ण विश्वास हैं कि अर्धांगिनी की तरह ही आने वाली फिल्मों को भी दर्शक पसंद करेंगे। फ़िल्म का पहला शेड्यूल फरवरी में किया गया। जबकि दूसरा शेड्यूल छपरा बिहार में किया गया। फ़िल्म की कहानी पूर्ण रूप से एक्शन और रिवेंज पर आधारित हैं। जो छठ पूजा के अवसर पर नवम्बर माह में इसी वर्ष रिलीज की जायेगी। इस फ़िल्म में सूरज सम्राट के अतिरिक्त अन्य प्रमुख कलाकार  गोपाल राय काका,अशोक कालरा,उदय सिंघानिया,राजकपूर शाही,उदय श्रीवास्तव,मनोज द्विवेदी,संजय वर्मा,राहुल श्रीवास्तव,पल्लवी गिरी,बबली नायक,तृषा खान,चांदनी चुलबुल,सीमा सरगम,धर्मेंद्र धरम,आशुतोष व अन्य ने अभिनय किया हैं। जबकि,इस फ़िल्म के लिए मोहम्मद खुर्शीद अकबर का विशेष आभार हैं। इस फ़िल्म के लेखक व निर्देशक ब्रजेश पाठक,निर्माता इंदु चंद्रा फ़िल्म प्रोडक्शन,गीतकार शैलेश संगम व मनोज द्विवेदी,संगीतकार दामोदर राव व सूर्यकांत सिंह,फाइट मास्टर प्रदीप खड़का, डीओपी नागेंद्र राव व मोहन कुमार,डांस मास्टर पवन,पीआरओ कुमार युडी व रामचंद्र यादव शामिल रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.