सीएचसी बीकापुर में कोविड टीकाकरण स्वास्थ्य कर्मियों की नोकझोंक के कारण 2 घंटे तक कार्य रहा स्थगित।
विजय कुमार यादव/ अयोध्या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर में कोविड टीकाकरण कराने को लेकर गुरुवार को दोपहर टीकाकरण कराने आए लोगों द्वारा हंगामा कर दिया गया। बताया गया कि काउंटर पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्रता एवं हंगामा करने के चलते करीब 2 घंटे तक टीकाकरण का कार्य ठप रहा। लोगों द्वारा हंगामा किए जाने के बाद रजिस्ट्रेशन काउंटर पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी काउंटर छोड़कर खिसक लिए। और टीकाकरण का कार्य ठप हो गया। अस्पताल के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी देव प्रकाश वर्मा द्वारा बताया कि फोन से कई बार कोतवाली को सूचना दिए जाने के बावजूद पुलिस फोर्स मौके पर नहीं पहुंची। जबकि टीकाकरण कराने के लिए सुबह से लाइन में खड़े कई लोगों द्वारा बताया गया कि कुछ लोगों का बगैर नंबर के पर्चा बनाकर टीकाकरण कराया जा रहा है। जबकि वह सुबह से ही लाइन में खड़े हैं। जो नियम के विरुद्ध है। इसी दौरान काफी संख्या में लोग बगैर टीकाकरण कराए वापस घर चले गए। करीब 2 घंटे बाद शाम करीब 3 बजे जब लोगों की संख्या कम हुई तो अस्पताल में टीकाकरण का कार्य शुरू किया गया। क्षेत्र के जागरूक लोगों द्वारा अस्पताल में टीकाकरण के लिए काउंटर की संख्या बढ़ाने की मांग की है। बुजुर्गों और महिलाओं के लिए अलग से काउंटर की व्यवस्था की जानी चाहिए।