Website Media & News Channel

वरिष्ठ समाज सेवक मोहम्मद सलीम शेख का निधन।

0

परमेश्वर सिंह / महाराष्ट्र नवी मुंबई के वरिष्ठ समाज सेवक व पत्रकार मोहम्मद सलीम शेख का उनके निवास स्थान में दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हो गया। वे ७० वर्ष के थे। अपने पीछे एक पुत्र श्री शेख और तीन पुत्री व भरा संपन्न पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके अचानक निधन से राजनैतिक, सामाजिक, तथा पत्रकार संगठनों में शोक की लहर फैल गई है। करीब ४५ वर्षो से नवी मुंबई में बसे सलीम शेख (सलीम भाई) का नाम वरिष्ठ समाज सेवक में शूमार था। किसी भी जाति व धर्म को देखे बिना निस्वार्थ तरीके से जरूरतमंदों की सेवा करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। विशेषकर राष्ट्रीय एकात्मता व आपसी सौहार्द बनाए रखने में श्री शेख एक मिसाल बन गए थे। कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े श्री शेख ने रक्तदान शिविर, आपदाग्रस्त, लोगों की सहायता, कोरोना काल में राशन वितरण, जरूरतमंदों को इलाज के लिए अस्पताल मुहैया तथा स्कूल – कालेज में एडमिशन दिलाने की व्यवस्था जैसे कई परोपकारी कार्यों को अंजाम दिया। मरणोपरांत श्री शेख का अंतिम संस्कार कोपरखेरने के कब्रिस्तान में शुक्रवार को किया गया। जहां उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए ठाणे जिला के सांसद राजन विचारे, पूर्व सांसद संजीव नाईक, शिवसेना नेता विजय नाहटा, जिला प्रमुख विट्ठल मोरे, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल कौशिक, मनपा के पूर्व विरोधी पक्ष नेता विजय चौगुले, पूर्व नगरसेवक शिवराम पाटिल, राजू शिंदे, सिराज भाई, नवी मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष पाशा भाई, नवी मुंबई बंजारा समाज के अध्यक्ष वसंत चव्हाण, के अलावा कई पत्रकार व सैकड़ों की संख्या में उनके शुभचिंतक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.