खबर प्रकाशित से बौखलाया ठीकेदार’ किया पत्रकार का अपरहण और दी जान से मारने की धमकी! पत्रकारों में आक्रोश।
पवन उपाध्याय / मिर्जापुर के कछवा थाना क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश कुमार मिश्रा उर्फ मुन्ना मिश्रा जो पत्रकार प्रेस क्लब संगठन में तहसील अध्यक्ष के पद पर कार्यरत है। उनको रविवार शाम को ठेकेदार द्वारा अपहरण कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पत्रकार को धमकी देने कि खबर लगते ही जनपद मिर्जापुर सहित कछवा क्षेत्र के समस्त पत्रकारों में आक्रोश ब्याप्त है। पत्रकार प्रतिनिधि मंडल द्वारा कछवा थाना पहुंचकर शिकायत कर कार्यवाही की माग किया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पूर्व कछवा डीह बलुआ के इनारा के पास नगर पंचायत कछवा द्वारा बनवाया जा रहा कूड़ा डम्प के लिए चाहरदीवारी में घोर अनियमितता बरतने की शिकायत लोगो द्वारा मिलने पर अनियमितता सम्बंधित खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था जो कार्यदायी संस्था ठेकेदार का लगा नागवार खबर छपने से बौखलाए ठेकेदार व मुंशी धीरज ने रविवार को मोबाईल नम्बर 7037766999 से पत्रकार के मोबाईल पर फोन कर अपहरण कर जान से मारने की धमकी दिया। वही इस तरह की घटना की जानकारी होने पर पत्रकार प्रतिनिधि मंडल लामबंद होकर प्रभारी निरीक्षक कछवा संजय कुमार सिंह से मुलाकात कर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की मांग किया हैं और चेतावनी भी दिया कि अगर 24 घंटे के अंदर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही नहीं होती है तो पत्रकार संगठनों द्वारा लामबंद होकर आंदोलन करेंगे जिसकी नैतिक जिम्मेदारी जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन का होगा। वही इस बाबत प्रभारी निरीक्षक कछवा संजय कुमार सिंह का कहना हैं कि जो धमकी दिया है जांच उपरांत उसके खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी। उक्त अवसर पर पत्रकार प्रतिनिधि में प्रमुख रूप से अमर उजाला के वरिष्ठ पत्रकार पवन उपाध्याय, दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ आशीष त्रिपाठी, क्राइम रिपोर्टर अख्तर हाशमी, दैनिक भास्कर एवं पी न्यूज़ चैनल ज्वाइन हेड रमेश कुमार शर्मा सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।