दिलीप चरवड के आवास पर बप्पा का आगमन
परमानन्द सिंह / नवी मुंबई वाशी विभाग शिवसेना शाखा प्रमुख दिलीप चरवड के निवास स्थान में इस बार भी श्री गणेश जी की प्रतिष्ठापना की गई है। बता दे कि पिछले २० वर्षो से अनवरत श्री गणेश जी की इस पूजा के दौरान श्री चरवड के नेतृत्व में कई कार्यक्रमों का आयोजन नवी मुंबई में लगातार किया जाता रहा हैं।