Website Media & News Channel

प्रीतम सिंह को वाराणसी क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी बनाए जाने पर लोगों ने दी बधाई!

0

परमेश्वर सिंह / उत्तर प्रदेश के वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी, युवा नेता प्रीतम सिंह को क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी के रूप में अहम जिम्मेदारी दी गई हैं। प्रीतम सिंह पूर्व में क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य भी रह चुके है। उन्होंने अपने टीम में जिम्मेदारी प्रदान करने के लिए भाजयुमो के यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रांशुदत्त द्विवेदी जी व भाजयुमो काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री शैलेंद्र मौर्या जी का आभार जताया है। भारतीय जनता पार्टी ने मिशन 2022 जीत के लिए अभी से कमर कस ली है। इस बार युवाओं में भारतीय जनता पार्टी ने अपने अनुषांगिक संगठनों के अनुभवी कार्यकर्ताओ को जगह दी है। प्रीतम सिंह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कैडर रहे। प्रदेश परिषद में कार्य करने के बाद उन्होंने भाजपा में बूथ अध्यक्ष, सेक्टर प्रभारी, भाजयुमो मंडल महामंत्री, जिला कार्यसमिति सदस्य, जिला मीडिया प्रभारी, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य के दायित्व को भी निभाया हैँ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों का अनुभव प्राप्त कर प्रीतम सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय कार्यालय प्रभारी के रूप में राष्ट्र एवं संगठन की सेवा करने का अवसर मुझे मिला है। इसके लिए भाजपा संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। बाल काल से ही प्रथम वर्ष प्रशिक्षित स्वयंसेवक के रूप में आरएसएस से जुड़कर सेवा कार्य कर रहे है और अभाविप से जुड़कर सेवा कार्य, छात्र आंदोलन में प्रमुखता से सहभागिता दर्ज कराने वाले प्रीतम सिंह ने कहा कि युवाओं के इस संगठन को और अधिक सशक्त और सुदृढ बनाने में आप सभी का आशीर्वाद हमेशा मिलते रहना चाहिए। वही भाजयुमो की क्षेत्रीय टीम में जगह मिलने पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। कार्यकर्ता सोशल मीडिया व फोन कॉल के जरिये बधाई एवं शुभकामनाएं लगातार दे रहें है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.